बिलासपुर

सरकारी शराब दुकान के कर्मचारियों को ढ़ाई महीने से नही मिला वेतन…..अब काम बंद धरना देने की तैयारी में बेबस कर्मचारी

रमेश राजपूत

बिलासपुर – जिले में संचालित सरकारी शराब दुकानों के प्लेसमेंट कर्मचारी दो महीने से बिना वेतन काम कर रहे हैं। दरअसल इन कर्मचारियों को प्लेसमेंट एजेंसी ने वेतन नहीं दिया है। एजेंसी की मनमानी से तंग आकर कर्मचारियो ने मगंलवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंच कर कलेक्टर सौरभ कुमार को ज्ञापन सौंपा है। आपको बता दें कि शराब दुकानों में ठेका पद्दति के समाप्त होने के बाद सरकार के द्वारा प्रदेश भर में प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से शराब दुकान चलायी जा रही है और प्लेसमेंट एजेंसी के द्वारा सभी दुकानों में युवकों की भर्ती की गई, लेकिन अब यहां काम करने वाले कर्मचारी पिछले करीब ढ़ाई माह से पेमेंट नहीं मिलने के कारण परेशान हैं। जिले के देशी और विदेशी शराब दुकानों में 400 कर्मचारी काम रहे है। शराब दुकान के कर्मियों का कहना है कि सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक शराब दुकान में काम करते हैं,

लेकिन पिछले करीब ढाई माह से इन्हें पेमेंट नहीं मिल सका है। पेमेंट नहीं मिलने से अब उन्हें आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में प्लेसमेंट एजेंसी के अधिकारियों से बात करने पर मात्र आश्वासन ही मिल रहा है। अब उनके सामने करो या मरो वाली स्थिति निर्मित हो गई है। उन्होनें साफ कहा है। की आगामी दो दिनों में वेतन का भुगतान नहीं हुआ तो वह काम बंद का धरने पर बैठ जायेंगे।

error: Content is protected !!
Letest
पुरानी रंजिश में प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार...आरोपियों से चाकू, डंडा और लोहे के हथि... मस्तूरी: छत का सपना, भ्रष्टाचार ने छीना....आवास मित्र ने 95 हजार डकारे, हितग्राही आज भी बेघर तालापारा में जुआरियों पर पुलिस की कार्यवाही...खुलेआम जुआ खेल रहे 11 आरोपी गिरफ्तार, मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश