
रमेश राजपूत
बिलासपुर – जिले में संचालित सरकारी शराब दुकानों के प्लेसमेंट कर्मचारी दो महीने से बिना वेतन काम कर रहे हैं। दरअसल इन कर्मचारियों को प्लेसमेंट एजेंसी ने वेतन नहीं दिया है। एजेंसी की मनमानी से तंग आकर कर्मचारियो ने मगंलवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंच कर कलेक्टर सौरभ कुमार को ज्ञापन सौंपा है। आपको बता दें कि शराब दुकानों में ठेका पद्दति के समाप्त होने के बाद सरकार के द्वारा प्रदेश भर में प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से शराब दुकान चलायी जा रही है और प्लेसमेंट एजेंसी के द्वारा सभी दुकानों में युवकों की भर्ती की गई, लेकिन अब यहां काम करने वाले कर्मचारी पिछले करीब ढ़ाई माह से पेमेंट नहीं मिलने के कारण परेशान हैं। जिले के देशी और विदेशी शराब दुकानों में 400 कर्मचारी काम रहे है। शराब दुकान के कर्मियों का कहना है कि सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक शराब दुकान में काम करते हैं,
लेकिन पिछले करीब ढाई माह से इन्हें पेमेंट नहीं मिल सका है। पेमेंट नहीं मिलने से अब उन्हें आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में प्लेसमेंट एजेंसी के अधिकारियों से बात करने पर मात्र आश्वासन ही मिल रहा है। अब उनके सामने करो या मरो वाली स्थिति निर्मित हो गई है। उन्होनें साफ कहा है। की आगामी दो दिनों में वेतन का भुगतान नहीं हुआ तो वह काम बंद का धरने पर बैठ जायेंगे।