
भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – रविवार को न्यायधानी में कोरोना की गति में आंशिक कमी दर्ज की गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में बीते 24 घन्टो में 43 नए संक्रमितो की पहचान की गई है। जिनमे बिलासपुर जिले के 42 मरीज है। तो वही एक मरीज दूसरे जिले का निवासी है। जिन्हें मिलाकर अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 19313 हो गई। नए पॉजिटिव मरीजो में सबसे अधिक 29 मरीज शहरीय इलाको से मिले है। जबकि 13 मरीज ग्रामीण इलाको से पाए गए है। आपको बता दे पॉजिटिव मरीजो में डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ,निजी कर्मचारी, बैंक कर्मी सहित अन्य शामिल है। इधर मस्तूरी के यूनियन बैंक से तीन पॉजिटिव मरीजों को चिन्हांकित किया गया है। जिनकी उम्र 24,21 और 52 वर्ष है इसी तरह रेलवे ऑफिसर कॉलोनी से एक ही परिवार के 3 सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है तीन में एक 20 वर्षीय फीमेल है तो वही दो 40 और 50 वर्ष पुरुष शामिल है इधर हेमू नगर से भी एक 30 वर्षीय डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा रविवार को विद्यानगर, विनोबा नगर,, देविका विहार,, नेचर सिटी ,,नूतन चौक,, अमेरी ,,दीपू पारा ,,सरकंडा, भारती नगर,, रेलवे ऑफिसर कॉलोनी ,,सिरगिट्टी ,,अशोकनगर, तिलक नगर ,,चकरभाठा, यूनियन बैंक ,,सीपत,, इंदिरा विहार,, राजीव विहार,, चिंगराजपारा ,,नूतन चौक ,,,सरकंडा,,, बिल्हा ,,,तखतपुर,, कोटा मस्तूरी सहित अन्य जगह के रहने वाले मरीजो की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इस बीच राहत की बात यह है कि बीते 24 घन्टे में 83 मरीजो को डिस्चार्ज किया गया है। जिनके साथ अब जिले में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजो की संख्या 18396 हो गई है। जबकि अब भी 633 मरीज एक्टिव है जिनका सघन उपचार जारी है।
लगातार दूसरे दिन जिले में कोरोना से मरने वाले मरीजो की संख्या रही शून्य..
न्यायधानी में बीते 48 घन्टो में कोरोना संक्रमित एक भी मरीज की मौत नही हुई है। हालाकि जिले में अब भी कोरोना का खतरा टला नही है। लेकिन मरीजो के मौत के मामलों में जो राहत मिली है उससे स्वास्थ्य विभाग ने चैन की सांस जरूर ली है। इसके बावजूद अब तक जिले मे कोरोना से मरने वाले मरीजो की संख्या 283 तक पहुँच चुकि है।