
उदय सिंह
बिलासपुर– जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र में एक के बाद एक धान चोरी की शिकायतें सामने आ रही है, जिसमें मिसाई के बाद कोठार और खलिहान में रखे धान को अज्ञात चोरों द्वारा बड़े वाहन के मदद से चोरी की जा रही है। अब तक क्षेत्र में चार किसानों को लाखों का चूना लग चुका है और अज्ञात आरोपियों के संबंध में एक सुराग तक पुलिस के हाथ नही लगी है। बीती रात भी तखतपुर थाना क्षेत्र के दैजा और टिकरी में दो किसानों की फसल अज्ञात चोर ले गए, जिसमें पहली शिकायत ग्राम दैजा के किसान लखनलाल साहू की है, उन्होंने बताया कि मंडी ले जाने उनके द्वारा 146 बोरी धान ट्रेक्टर ट्राली में और लगभग 80 बोरी धान कोठार में रखे थे, जिसमें से 88 बोरी धान को बीती रात चोर किसी बड़े वाहन की मदद से चोरी कर ले गए, जिससे उन्हें 50 हजार रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। वही दूसरा मामला ग्राम टिकरी बेलपान का है जहां भी किसान अनिल कौशिक ने मंडी ले जाने रखे 220 बोरी धान में से 75 बोरी धान को किसी बड़े वाहन की मदद से चोरी कर किसान को लगभग 35 हजार रुपये का नुकसान पहुँचाया गया है।
अब तक चार मामले
धान खरीदी की शुरुआत के साथ ही इस तरह की शिकायत आनी शुरू हो गई थी, कुछ दिनों पूर्व ग्राम पेंड्री के दो किसानों ने शिकायत दर्ज कराई है कि खेत से धान लाकर मिसाई के बाद रखे गए लगभग 50 क्विंटल से अधिक धान को अज्ञात चोरों ने पिकअप में लोड कर पार कर दिया है। पेंड्री निवासी किसान जगदीश कौशिक और आनन्द पाण्डेय ने अपनी फसल मिसाई के बाद कोठार में रखी थी, जिसे बोरे में भरकर मंडी ले जाने की तैयारी थी, लेकिन इसी बीच रात के वक्त अज्ञात चोरों ने पिकअप जैसे वाहन की मदद से पूरे धान को चोरी कर लिया। जिसमे जगदीश कौशिक के 6 एकड़ की फसल और पड़ोसी किसान आनन्द पाण्डेय के 7 एकड़ की फसल जो 50 क्विंटल से अधिक थी अनुमानित 1 लाख रुपए के धान को चोरी कर लिया गया।
किसी गिरोह के सक्रिय होने की आशंका
धान चोरी के इन चार मामलो में एक तथ्य समान है कि कोठार या खलिहान से धान की चोरी किसी बड़े वाहन की मदद से की गई है, वही चोरी गए धान की मात्रा से यह भी साफ है कि इसमें कई लोगों शामिल है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि निश्चित ही तखतपुर क्षेत्र में धान चोर गिरोह सक्रिय है, जिसे पकड़ने में पुलिस भी रुचि नही दिखा रही, जिसकी वजह से वो लगातार धान चोरी की वारदातों को बेखौफ अंजाम दे रहे है।