रतनपुर

कौओं के बाद अब बाज की मौत से गरमाया परिक्षेत्र, बर्ड फ्लू की आशंका से लिया गया सेम्पल….

जुगनू तंबोली

रतनपुर – पिछले चार दिनों से जिले में पक्षियों की असामयिक मौत का सिलसिला जारी है। इधर बर्ड फ्लू की आशंका से पूरे प्रदेश में हड़कम्प मचा हुआ है। इसी बीच रतनपुर में बाज के आकस्मिक मौत का मामला सामने आया है। अभी तक कौओं की ही मौत हो रही थी। अब बाज की मौत ने विभाग को भी चिंता में डाल दिया है। जिले में बर्ड फ्लू पैर पसार ना ले इसको लेकर जिला प्रशासन पहले ही अलर्ट जारी कर चुका है। इधर पूर्व में गांधीनगर में हुए कौवे की मौत के बाद से ही रतनपुर परिक्षेत्र में दहशत का मौहोल व्याप्त है, हालाकि उसकी जांच रिपोर्ट में अब तक बर्ड फ्लू की पुष्टि नही हो सकी है। बहरहाल बाज के मौत के बाद पशु विभाग के सदस्यों ने सैम्पल लेकर जांच हेतु भेज दिया है। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक स्थिति साफ हो सकेंगी। आपको बता दे बीते कुछ दिनों से जिले के आसपास इलाको में पक्षियों के मौत होने का सिलसिला जारी है। जो संभावित रूप से बर्ड फ्लू की ओर ही इशारा कर रहा है।

error: Content is protected !!
Breaking