
प्रेम सोमवंशी
कोटा – थाना अंतर्गत ग्राम सेमरिया के औरापानी पिकनिक स्पॉट के पास के जंगल में एक 45 वर्षीय व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने कोटा थाना के डायल 112 को सूचना दी, जिसके बाद कोटा थाना प्रभारी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुँचकर मृतक की शिनाख्त के लिए आसपास के ग्राम के लोगो से पूछताछ में मृतक की पहचान ग्राम पंचायत झिंगटपुर निवासी दशरथ सिंह भानु पिता बुद्धू सिंह भानु उम्र 45 वर्ष के रूप में पहचान की गई।
कोटा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक दशरथ सिंह रविवार को अपने घर से निकला था। बताया जा रहा है कि मृतक जंगल गया हुआ था जहां वह शराब पीने के बाद जब वह वापस निकल रहा था तब शायद उसकी गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया था जिस वजह से दशरथ जंगल से बाहर नहीं आ पाया और शराब का सेवन करने की वजह से वह पैदल चलने में असमर्थ रहा होगा
इस वजह से वह रात भर जंगल में रह गया और इस ठिठुरती ठंड में जंगल में पड़े रहने की वजह से उसकी मौत हो गई होगी फिलहाल कोटा पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया है। दशरथ की मौत किन कारणों से हुई है इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा अब कोटा पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है।