
रमेश राजपूत

बिलासपुर – देश सहित प्रदेश में आए दिन सड़क हादसों की खबरें अखबारों की सुर्खियां बनती है, जिसमे कई लोगों की जान जा चुकी है, इन सड़क हादसों का सबब वाहनों की तेज रफ्तार है। पर लोग जागरूक होने को तैयार नही है। वही वाहन चलाते वक्त भी यातायत के नियमो का उलंघन किया जाता है। जिस वहज से से ही लोग हादसों का शिकार होते है। एक ताज़े मामले में व्यापार विहार चौक श्रीकांत वर्मा मार्ग के पास का है जहाँ एक तेज़ रफ़्तार मेटाडोर ने बाइक सवार युवकों को रौंद डाला जिससे युवक की मौके पर मौत हो गयी वही एक युवक को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि नर्मदा नगर में रहने वाला मृतक विकास गुप्ता और उसका साथी प्रकाश इंडस्ट्रीज में काम करते है, रोज बस से बिलासपुर रेलवे स्टेशन से चांपा काम में जाते है रोज की तरह विकास अपने दोस्तों के साथ घर से बाइक पर रेलवे स्टेशन के निकले इस बीच व्यापार विहार चौक के पास अनियंत्रित तेज़ रफ़्तार मेटाडोर CG 10 AB 0141 के वाहन चालक ने उन्हें अपने चपेट में ले लिया। इस दर्दनाक सड़क हादसे में विकास की मौके पर ही मौत हो गयी, वही विभास को गंभीर हालत में हॉस्पिटल भेज गया, जहाँ दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक का उपचार किया जा रहा है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है मेटाडोर को जब्त कर सिविल लाइन थाना लाया गया है।