
जुगनू तंबोली
रतनपुर – 8 नवंबर मंगलवार को चंद्रग्रहण लगेगा, जिसका सूतक प्रातः 8:19 बजे से शुरू होगा इसलिए माँ महामाया मंदिर की प्रातः आरती के बाद मंदिर का पट बंद कर दिया जाएगा। पंडित संतोष शर्मा ने बताया कि चंद ग्रहणकाल से 9 घंटे पहले सूतक लगता है।
जिसमें मूर्ति स्पर्श तथा पूजन वर्जित होता हैं इसलिए मंदिरो के पट बंद रहेंगे। चंद्र ग्रहण के बाद शाम को करीब 7 बजे माँ महामाया देवी जी के श्रृंगार के बाद श्रद्धलुओं के लिए पट खोल दिये जायेंगे। माँ महामाया देवी की संध्या आरती करीब 8 बजे होगी।