कोटा

बोलेरो और बाइक में पहुँचे थे बकरी चोरी करने…ग्रामीणों के शोर मचाने पर वाहन छोड़कर भागे चोर

प्रेम सोमवंशी

कोटा- थाना क्षेत्र के ग्राम दर्रीकांपा में बीती 25/26 की दरमियानी रात चोरी का अनोखा मामला सामने आया है। यहां शेड के भीतर खूंटे से बंधी दर्जनों बकरियों को कुछ चोर बोलेरो कार और बाइक में चोरी करने पहुंचे थे। हालाकि गाड़ी के फंस जाने के वजह से वह सफल नहीं हो सके और उन्हें ग्रामीणों से बचने गाड़ी छोड़ भागना पड़ा। जिसकी शिकायत विजय अनंत ने कोटा थाने में दर्ज कराई है।

जहा उसने जानकारी देते हुए बताया कि घर के सामने ही वह एक शेड में 28 बकरियों को शुक्रवार को बांध कर रखा था। जिसे देर रात अज्ञात चोर एक बाईक और चार पहिया वाहन में बकरा बकरी चोरी करके ले जा रहे थे। जिसे प्रार्थी के चाचा उमाशंकर अनंत ने देखा और शोर मचाने लगा। जिससे प्रार्थी के साथ ग्रामीण भी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए जिससे बचने के चक्कर में तेज गति फरार हो गए थे।

लेकिन घर से कुछ दूरी पर ही कपसियाकला चौक के पास सफेद रंग का बोलेरो फंसा गया। जिसे चालकों ने छोड़कर फरार हो गए। प्रार्थी ने जब बोलेरो को देख तो उसमे 14 नग बकरा बकरी मिली। वही घर से तीन बकरी गायब थी। जिसे अज्ञात चोरों ने चोरी कर बाइक से फरार हो गए।

इधर घटना से अक्रोशित गांव के लोगो ने बोलेरो में तोड़ फोड़ कर दी। वही इस पुरे मामले में कोटा पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

error: Content is protected !!
Letest
पुलिस ने चोरी के लाखों के सामान के साथ गिरोह के 5 आरोपियों को बिलासपुर रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार सकरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दो शराब तस्कर गिरफ्तार, बाइक सहित भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त धोखाधड़ी मामले का आरोपी जिला अस्पताल से फरार, प्रहरी निलंबित,आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस भांजे ने मामा पर डंडे से किया जानलेवा हमला, इलाज के दौरान हुई मौत, पचपेड़ी थाना क्षेत्र का मामला पचपेड़ी : शराब के नशे में धुत्त आरोपी ने महिला पर मुर्गा काटने के धारदार हथियार से किया हमला...पीड़िता... रतनपुर में कल्चुरी कलार महोत्सव 9 को... मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे मुख्य अतिथि, महामाया की नगरी... स्वदेशी मेला बिलासपुर का भूमि पूजन संपन्न...साइंस कॉलेज मैदान में 14 से 20 नवंबर तक होगा आयोजन, पंचायत सचिव को शराबी पुत्र ने पीटा...मल्हार चौकी पुलिस ने किया मामला दर्ज, रेलवे स्टेशन में महिला से लूटपाट और मारपीट करने वाला आरोपी 03 घंटे के भीतर गिरफ्तार..जीआरपी ने की का... सीपत में एनटीपीसी लिमिटेड का मनाया गया गौरवशाली 51वां स्थापना दिवस,