
जुगनू तंबोली

बिलासपुर – बिलासपुर पुलिस द्वारा विगत कई माह से नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है ,नशे का कारोबार करने वालो के विरुद्ध लगातार कार्यवाही कर गिफ्तारी की जाती रही है। ऑपरेशन मुक्ति चलाकर नशे का कारोबार करने वाले के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई करने बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के द्वारा अपने दोनों अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय ध्रुव सहित सभी राजपत्रित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है, साथ ही विगत दिनों जिले के सभी थाना प्रभारियों की बैठक लेकर ऑपरेशन मुक्ति चलाकर सभी को सूचना संकलन कर कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में थाना रतनपुर के थाना प्रभारी हरविंदर सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग लग्जरी वाहनों का प्रयोग कर ओडिशा से गांजा का परिवहन कर मध्यप्रदेश की ओर ले जा रहे हैं ।

सूचना से उन्होंने वरिष्ठ अधिकारी को एवं साइबर सेल को अवगत कराया वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश पर कार्यवाही हेतु एक विशेष टीम गठित की गई । विशेष टीम के द्वारा बिलासपुर जिले के सरहदी क्षेत्रों से लेकर विभिन्न मार्गों में अलग-अलग पार्टी लगाई गई।मुखबिर के बताएं हुलिये एवम वाहनों के साथ-साथ साइबर सेल की टीम के द्वारा दी गई तकनीकी जानकारी के आधार पर लगाई गई विशेष टीम के द्वारा बिलासपुर रायपुर हाईवे रोड के बिल्हा मोड़ के पास घेराबंदी कर दोनों वाहनों को मौके पर पकड़ा वाहनों में सवार युवकों को वाहन से उतारकर वाहनों की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान लग्जरी वाहन एक्सयूवी एवं डिजायर से 1 क्विंटल 20 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। सभी 6 युवकों के विरुद्ध गांजे का परिवहन तस्करी पर नारकोटिक्स एक्ट धारा 20b के तहत कार्रवाई कर न्यायालय पेश किया जाता हैगिरफ्तार आरोपियों के नाम 1.मोहम्मद यूसुफ पिता मोहम्मद हाजी उम्र 23 साल साकिन पेंड्रा रोड जिला जी पीएम2.मंगल साहू पिता शिवरतन साहू उम्र 34 वर्ष साकिन घुनघुटी जिला उमरिया मध्य प्रदेश3. प्रशांत सेन पिता महेंद्र कुमार सेन उम्र 19 वर्ष साकिन नया बस स्टैंड रीवा मध्य प्रदेश4.दीपक तिवारी पिता सुनील तिवारी उम्र 23 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 1 गौरेला जीपीएम5 .रवि साहू पिता धनपत साहू उम्र 26 वर्ष साकिन कोतमा मध्य प्रदेश6. सतीश गुप्ता पिता रामअवतार गुप्ता उम्र 30 वर्ष साकिन कोतमा मध्य प्रदेश
जप्त वाहन- स्विफ्ट डिजायर वाहन क्रमांक सीजी 28 E 9073 लाल रंग की एक्सयूवी 500 वाहन क्रमांक सीजी 07 एजे 7748
इस टीम ने की कार्रवाई
निरीक्षक हरविंदर सिंह, निरीक्षक कलीम खान उप निरीक्षक यूएन शांत कुमार साहू उप निरीक्षक मनोज नायक उप निरीक्षक अजय वारे ,एएसआई हेमंत सिंह आरक्षक सोनू पाल ,तदबीर पोर्ते दीपक उपाध्याय सरफराज जय साहू, विकास यादव संजीव जांगड़े, गोविंद शर्मा मुकेश वर्मा, दीपक यादव, शामिल रहे।