
भुवनेश्वर बंजारे

रायपुर – प्रदेश में कोरोना संक्रमण आफत के रूप में सामने आने लगी है। प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना की गति में असामान्य वृद्धि हो रही है। छत्तीसगढ़ में रोजाना ही एक हजार से अधिक नए संक्रमित मरीज मिल रहे है। इसी कड़ी में शनिवार शाम तक प्रदेश में 1172 नए मरीजो की पुष्टि हुई है। इनमें सबसे अधिक 398 मरीज रायपुर में मिले है। वही दूसरे नंबर पर दुर्ग जिले से 155 तो तीसरे नंबर पर बिलासपुर जिले से 96 मरीज मिले है। इसके साथ बालोद जिले से 69 , राजनांदगांव व रायगढ़ से 54-54 , जांजगीर – चांपा से 46 , सूरजपुर से 28 , बलरामपुर से 27 , महासमुंद व कोण्डागांव से 25-25 , धमतरी से 23 , सरगुजा व बस्तर से 21-21 , बलौदाबाजार से 20 , गरियाबंद से 18 , बेमेतरा से 15 , कोरिया से 14 , कबीरधाम से 13 , कांकेर से 12 , मुंगेली से 11 , नारायणपुर से 10 , बीजापुर से 09 , गौरेला – पेण्ड्रा – मरवाही से 05 , और अन्य राज्य से 03 मरीज मिले है। जिन्हें मिलाकर अब छत्तीसगढ़ में कुल संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़कर 41806 तक पहुँच गई है। इस बीच शनिवार को प्रदेश के 879 मरीजो को डिस्चार्ज किया गया है। जबकि अब भी प्रदेश में 20968 एक्टिव केस है।जिनका इलाज युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।
नही थम रहा मौत का सिलसिला,, राजधानी अब भी अव्वल पर..

प्रदेश में कोरोना से मौत के मामले बढ़ते ही जा रहे है। इनमें संक्रमित मरीजो के साथ ही मरीजो के मौत के मामले में राजधानी ही पहले नंबर पर चल रही है। हैल्थ डिपार्टमेंट के अनुसार रायपुर संभाग से शनिवार को 10 मौत की पुष्टि हुई है। जबकि दुर्ग संभाग से दो और बिलासपुर सहित बस्तर संभाग से एक एक मरीजो की मौत होने की जानकारी प्रकाश में आई है। जिसमे रायपुर जिले से पांच पुरुष जिनकी उम्र 72,70,78,45 और 53 वर्ष है। इसी तरह 62 और 64 वर्षीय महिला की मौत हुई है। साथ ही बलौदाबाजार से 32 और 53 वर्षीय तो धमतरी से 51 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। इसके अलावा कवर्धा के 45 और दुर्ग के 65 वर्षीय मरीज ने भी दम तोड़ा है। इधर बिलासपुर के 69 वर्षीय और सुकमा के 28 वर्षीय संक्रमित मरीज के मौत होने की पुष्टि हुई है।