
रमेश राजपूत
बिलासपुर – जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों अवैध तरीके से महुआ शराब की बिक्री गुपचुप तरीके से की जा रही है। जिसकी धरपकड़ करने आबकारी विभाग के अधिकारी संदिग्ध लोगों के ऊपर लगातार कार्रवाई कर रहे हैं,
इसी कड़ी में आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पांडे के नेतृत्व में टीम तखतपुर के ग्राम सिरसाहा पहुंची जहाँ उन्होंने गांव में ही रहने वाले उमेश नवरंग पिता जय जयकार नवरंग के घर दबिश दी, जहां से 20 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब एवं ढाई हजार किलोग्राम महुआ लहान जब्त किया गया है।
वही पकड़े गए आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट धारा 34(1)क,च 34(2) 59( क) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है इस कार्यवाही के दौरान आरक्षक नेतराम बंजारे,
रामेश्वर पांडे, आरक्षक देवदत्त जायसवाल, अनवर मेमन समेत, गणेश चेलकर की भी अहम भूमिका रही।