बिलासपुर

कोविड पोस्ट ओपीडी की हुई शुरुआत, असामान्य लक्षण नजर आने पर तत्काल मिल सकेगी परामर्श और उपचार की सुविधा

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – बिलासपुर संभाग के सबसे बड़े शासकीय हॉस्पिटल सिम्स में सोमवार से पोस्ट कोविड ओपीडी की शुरुआत की गई है। जिसके पहले ही दिन तीन पोस्ट कोविड मरीजो ने अपना उपचार कराया है। आपको बता दे पोस्ट कोविड मरीज उन्हें कहते है।जो कोरोना से ठीक होने के बाद अन्य किसी तरह की बीमारी या परेशानी से जुझ रहे हो, अंचल के ऐसे मरीजो को तुरंत इलाज मिल सके इस लिए सिम्स में पोस्ट कोविड ओपीडी की शुरुवात की गई है। इन मरीजों के इलाज के लिए सिम्स अस्पताल में अलग से विशेषज्ञ डॉक्टर की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जहाँ सिम्स अस्पताल प्रबंधन ने कोरोना से ठीक होने के बाद अन्य समस्याओं से जुझ रहें मरीजों के इलाज में पहले प्राथमिकता मिल सकेगी। उक्त मरीजो को अस्पताल के एमआरडी हॉल में पहुँच कर रजिस्ट्रेशन काउंटर नंबर 7 से पर्ची कटाना होगा। जहां से उन्हें उनकी शारारिक समस्या के अनुसार डॉक्टरो से मिलने की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही उक्त पर्ची में भी मरीज को इलाज के लिए किस कक्ष में क्या इलाज होगा इसका पूरा वर्णन होगा। फिलहाल सिम्स हॉस्पिटल में पोस्ट कोविड ओपीडी प्रतिदिन सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक खुल रहा है।

पोस्ट कोविड मरीजो के असामान्य लक्षण बन सकती है, परेशानी की वजह,,डॉक्टर से परामर्श लेना अब भी जरूरी..

कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजो में अब भी यह भ्रांति है। कि अब तो वह बिल्कुल हो चुके है। इसी उत्साह के वजह से कई मरीज पोस्ट कोविड के अन्य समस्याओ को नजरअंदाज कर रहे है। जो देश के विभिन्न हिस्सों में मरीजो के मौत की वजह भी बन रही है। विशेषज्ञ डॉक्टरो की माने तो कोरोना से ठीक होने के बाद यदि आप को किसी प्रकार की अन्य समस्या हो रही हो,जैसे नींद नहीं आना, शरीर में दर्द, मानसिक तनाव हो तो इस नजरअंदाज न कर तुरंत डॉक्टर की सलाह ले क्योकि अब तक इन्ही छोटे मोटे समस्याओं को नजरअंदाज कर कई पोस्ट कोविड मरीजो की जान जा चूकी है। ऐसे में डॉक्टरी सलाह से ही इन समस्याओं को निपटाने की जरूरत समझी जा रही है। जिसको लेकर आम जनता को भी जागरूक होने की आवश्यकता है।

error: Content is protected !!
Letest
ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार रतनपुर में 4 करोड़ से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन,...अटल परिसर का हुआ शुभारंभ बिलासपुर:- लूटपाट और झपटमारी करने वाला ई रिक्शा चालक गिरफ्तार... कब्जे से सोने की चैन और नगदी जब्त भंवर गणेश मंदिर में मूर्ति चोरी की घटना से क्षेत्रवासी आक्रोशित...मस्तूरी जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह ... जांजगीर-चांपा: ट्रांसफार्मर से कॉपर पार्ट्स चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार...गिरोह के रूप में कर र... चोरी रोकने व्यापारी ने दुकान में लगाया था बिजली करेंट...संदिग्ध युवक की मौत, व्यापारी पर मामला दर्ज