
रमेश राजपूत

कवर्धा – बेजुबान वन्य जीवों का शिकार और फिर उनके अंगों , चमड़े की तस्करी अब भी प्रदेश में जारी है, हर बार पुलिस और वन विभाग की कार्रवाई में इसका खुलासा हो चुका है, जिसमें ऐसे सौदागर पकड़े गए है और उनसे वन्य जीवों के अंग या चमड़ा बरामद किया गया है। जिले के वन परिक्षेत्र में एक बार फिर शिकारियों के बिछाए जाल में फंस कर तेंदुए की मौत हो गई, बताया जा रहा है कि शिकारियों ने शिकार के लिए बिजली का तार बिछाया था, जिसकी चपेट में आकर तेंदुए की मौत की आशंका जताई जा रही है। वही इस मामले में वन विभाग की टीम जांच में जुट गई है जिसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी और तेंदुए के मौत के कारणों का पता चल पाएगा।