
रमेश राजपूत पेंड्रा – जिले के पेंड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम राजाडीह निवासी राजेन्द्र सिंह ओट्टी पिता गौरीलाल ओट्टी उम्र 24 वर्ष ट्रेक्टर चालक है जो मंगलवार को ईंट भट्ठा से ईंट भरकर जा रहा था,
तभी खेत से सड़क पर ट्रेक्टर चढ़ाते वक्त वह अंदाजा नही लगा पाया कि ऊंचाई अधिक है, जैसे ही ट्रैक्टर का इंजन चढ़ाने की वह कोशिश कर रहा था, इंजन पलट गया और उसमें दबकर चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना से अनजान चालक अपने ही वाहन की चपेट में आकर अपनी जिंदगी खो बैठा। फ़िलहाल मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में जुट गई है।