
भुवनेश्वर बंजारे

जांजगीर चांपा – रविवार को एक और सड़क हादसे में दो जिंदगियां मौत की नींद में सो गई। बताया जा रहा है यह पूरा मामला बाराद्वार के ग्राम सकरेली का है। जहाँ रेल्वे फाटक के पास बाइक को अज्ञात पिकअप ने ठोकर मार दी। जिससे बाइक में सवार दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। उक्त घटना को अंजाम देकर आरोपी पिकअप चालक मौके से फरार हो गए। जिसके खिलाफ स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार कड़ारी गांव निवासी युवक के साथ बाइक में रायगढ़ निवासी रीना पैकरा और पश्चिम बंगाल निवासी सुतप्पा सवार होकर किसी काम से बाराद्वार पहुँचे थे। जहाँ ग्राम सकरेली फाटक के पास तेज रफ्तार में आ रही पिकअप ने बाइक सवार को रौंद डाला। जिससे मौके पर ही रीना पैकरा और सुतप्पा की मौत हो गई। इधर बाइक चला रहा युवक भी मौके पर खून से लथपथ पड़ा हुआ था। जिसे स्थानीय लोगो के मदद से चाम्पा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ उसकी हालत गंभीर है।