बिलासपुर

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय चकरभाटा शाला प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

बिलासपुर- स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय चकरभाटा में शाला प्रवेश उत्सव आज दिनांक 18 जून शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में छाया विधायक राजेंद्र शुक्ला उपस्थित रहे ।अन्य प्रमुख अतिथियों में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राम आर्या अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति,परदेशी ध्रुववंशी नगर पंचायत अध्यक्ष बोदरी,मनोज वर्मा एल्डरमेन, आदि उपस्थित रहे। सर्वप्रथमअतिथियों का स्वागत गीत सेश्रीमती मयूरिका पांडे एवं श्रीमती रिचा ताम्रकार द्वारा स्वागत किया गया। इसके पश्चात सभी अतिथियों का माल्यार्पण से स्वागत क्रमशः वरिष्ठ व्याख्याता सतीश तिवारी वरिष्ठ व्याख्याता वेद प्रकाश साहू, शिक्षक आशुतोष पान्डेय , प्राथमिक शाला प्रधान पाठक मुबस्सीर अहमद , दुष्यंत रजक इत्यादि द्वारा किया गया।

मुख्य अतिथि राजेंद्र शुक्ला के हाथों से बच्चों को तिलक लगाकर माला पहनाकर एवं पुस्तके वितरण कर स्वागत किया गया, अपने संबोधन में श्री शुक्ला ने कहा कि शाला भवन में कक्षों की कमी एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं को पूर्ति के लिए शासन तक पहुंचाएंगे एवं हर संभव मदद के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे।कार्यक्रम में शासन के निर्देशानुसार राज्य गीत एवं राष्ट्रगान गाया गया साथ ही साथ मुख्यमंत्री के उद्बोधन को मंच से पढ़ा गया।कार्यक्रम का संचालन क्रिस्टीना जॉन्स द्वारा एवं सहयोगी के रुप में नेमा श्री गुप्ता उपस्थित रही, वही शाला के प्राचार्य श्रीमती रीना‌ राहा ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैंने हमेशा स्कूल के विकास के लिए हर संभव लड़ाई की है और करते रहुंगी लेकिन मेरी लड़ाई इस स्कूल के विकास के लिए था और आगे भी स्कूल के विकास के लिए मेरी हर संभव लड़ाई जारी रहेगी। इसके साथ ही मिडिल स्कूल के छात्रों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति के माध्यम से बच्चों को शाला आने हेतु प्रेरित करने वाला गीत गाया गया।अंत में हुए कार्यक्रम को उत्साह एवं सफलतापूर्वक संचालन करने के लिए एवं अतिथियों का आभार व्यक्त करने के लिए माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक गरिमा साहनी ने मंच संचालन कर सभी का अभिवादन व्यक्त किया। पूरे कार्यक्रम में सभी शिक्षक बच्चे नव प्रवेश बच्चे अभिभावक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
Letest
तखतपुर में चक्का जाम कर केंद्रीय राज्य मंत्री का काफिला रोका....12 ग्रामीण गिरफ्तार, जर्जर सड़क को ले... बिलासपुर:- सूदखोर के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई.....आरोपी से 19 मोटरसायकल जब्त, बोरवेल खनन से हटाया गया प्रतिबंध...जल स्तर गिरने पर जिला प्रशासन ने लगाई थी रोक, मस्तूरी:- पुरानी रंजिश को लेकर हुआ विवाद... धान बोते वक्त चाचा ने रापा से किया जानलेवा हमला, भतीजे क... महिन्द्रा शोरूम में 4.54 लाख रुपए की गड़बड़ी...ग्राहकों से पैसा वसूल कर गबन का आरोप, सेल्स मैनेजर पर म... बिलासपुर: चिंगराजपारा में युवक से चाकू की नोंक पर मारपीट और लूट की कोशिश... 3 आरोपी शराब पीने मांग र... बेटे ने कुल्हाड़ी से हमला कर पिता को उतारा मौत के घाट... हत्या करने वाला बेटा गिरफ़्तार, मस्तूरी: कलेक्टर ने ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा..तहसील कार्यालय और अस्पताल ... तखतपुर में जर्जर सड़कों को लेकर युवाओं का आक्रोश... केंद्रीय मंत्री का काफिला रोका गर्लफ्रेंड को मैसेज करने के शक में युवक ने हाँथ की अंगुली काटकर की अलग...आरोपी पर कई धाराओं में मामल...