
डेस्क
बिलासपुर- कोटा थाना क्षेत्र के बेलगहना चौकी पुलिस ने घेराबंदी कर एक असम पासिंग बोलेरो से लगभग ढाई लाख कीमत की 43 पेटी अंग्रेजी शराब को बुधवार को जब्त किया है, जिसे दुर्ग सुपेला के दो युवक मध्यप्रदेश से तस्करी कर ला रहे थे। मामले की जानकारी देते हुए बेलगहना चौकी प्रभारी हेमंत सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर पूरे जिले में नशे के कारोबारियों को पकड़ने विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत चौकी क्षेत्र में भी पतासाजी की जा रही थी, तबी मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की असम पासिंग बोलेरो क्रमांक ए एस 09 एफ 6930 में मध्यप्रदेश से शराब बेलगहना, रतनपुर मार्ग से लाई जा रही है, जिसपर तत्परता से कार्रवाई करते हुए पहले उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया और फिर दारसागर चौक के पास पेंड्रा की ओर से आ रही बोलेरो को पकड़ा, बोलेरो सवार दोनो युवक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहे थे, जिन्हें कब्जे में लेकर जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो वाहन में 43 पेटी विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद हुई। शराब के संबंध में जब पूछताछ की गई तो दुर्ग सुपेला निवासी टेमसिंह साहू और मोहम्मद शोएब खान ने मध्यप्रदेश से शराब लाने की बात कही, शराब को इस रास्ते से लेकर जा रहे थे, पुलिस ने दोनों आरोपियों से 43 पेटी शराब अनुमानित कीमत ढाई लाख रुपए सहित प्रयुक्त बोलेरो वाहन, दो मोबाइल को जब्त किया है और उनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
मध्यप्रदेश की शराब
इस कार्रवाई में पुलिस ने बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब को जब्त किया है, जिसमें कई ब्रांड शामिल है, वही इन शराब को मध्यप्रदेश में ही विक्रय करने बनाया गया है, बावजूद इसके आसानी से शराब तस्कर इन्हें पहले तो मध्यप्रदेश से निकाल रहे है, फिर आसानी से छत्तीसगढ़ में ला रही है, इस बीच कई जांच चौकियां, बेरियर और बार्डर पर चेकपोस्ट है बावजूद यह शराब यहां तक पहुँच रही है, आखिर यह कैसे हो रहा है और किसके शह में यह हो रहा है इस सवाल का जवाब अब तक सामने नही आया है।