
प्रेम सोमवंशी
कोटा – थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलगहना चौकी क्षेत्र की 19 वर्षीय युवती से शादी का झांसा देकर 17 वर्षीय युवक ने किया दुष्कर्म बेलगहना चौकी पुलिस ने नाबालिग को धारा 376 के तहत गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार बेलगहना चौकी क्षेत्र की 19 वर्षीय युवती को गांव के ही 17 वर्षीय नाबालिक युवक ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ लगातार दुष्कर्म करता रहा।
जिसे जब युवती ने शादी के लिये बोला तो नाबालिग ने मना कर दिया जिसके बाद युवती बेलगहना पुलिस चौकी पहुंच नाबालिग के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराई है। प्रार्थी की शिकायत पर बेलगहना चौकी पुलिस ने नाबालिग 17 वर्षीय के खिलाफ धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।