
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – न्यायधानी में एकबार फिर झोलाछाप डॉक्टर के इलाज के बाद एक मरीज की मौत हो गई है। यह पूरा मामला रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खैरा का है। जहा रहने वाले श्रीकुमार आर्मो की तबियत खराब थी। जिसके इलाज के लिए परिजनों ने शुक्रवार को गांव में ही क्लीनिक संचालित करने वाले झोलाछाप डॉक्टर कुमार सिंह राजपूत को घर बुलाया। जिसके द्वारा मरीज को एक इंजेक्शन लाया। परिजनों के मुताबिक इंजेक्शन लगाने के बाद श्रीकुमार की तबीयत और बिगड़ गई वह पसीना-पसीना हो गया।
उसकी हालत देखकर परेशान परिजन इलाज के लिए रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, लेकिन युवक ने शनिवार को वहां दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि झोलाछाप कुमार सिंह राजपूत परसदा का रहने वाला है। वही इस पूरे मामले में स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन द्वारा जांच कर उचित कार्यवाही की बात कही जा रही है। आपको बता दे पूर्व में भी रतनपुर क्षेत्र में भी झोलाछाप डॉक्टर सत्यजीत गोलदार के इलाज से महिला की मौत हुई थी। आपको बता दे जिले में झोलाछाप डॉक्टरो के लापरवाही से महीनेभर में 4 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो चुकी है।