बिलासपुर

किसानों को नही मिला मुआवजा और खेत कर लिया गया अधिग्रहित… मुआवजे के लिए भटक रहे किसान, एनएच 130 उरगा – बिलासपुर का मामला

उदय सिंह बिलासपुर – मस्तूरी तहसील अंतर्गत आने वाले सीपत के कौड़िया पंचायत के किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और अनुविभागीय अधिकारी मस्तूरी के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें दर्जनों किसानों ने शिकायत की है कि बिलासपुर से उरगा को जोड़ने बनाई जा रही एनएच 130 ए के लिए उनकी जमीनों, जिनमें खेत है उन्हें अधिग्रहित कर लिया गया है और उसे समतल भी कर दिया गया है।

लेकिन अब तक रकबा अधिग्रहण का प्रकाशन नही किया गया और न ही मुआवजा दिया गया है। राजस्व अधिकारियों से इसके विषय मे जानकारी लेने पर कोई उपयुक्त जवाब नही दिया जा रहा है जिससे किसान परेशान है, अपनी शिकायत लेकर पहुँचे किसानों ने बताया कि इस सड़क के निर्माण के लिए जो जमीन अधिग्रहित की गई है उनमें पूर्व में उनका प्रकाशन किया गया था और मुआवजा भी वितरित कर दिया गया है लेकिन उनकी जमीन को अधिग्रहित कर अब तक न ही प्रकाशन किया गया है न ही मुआवजा दिया गया है और उल्टे उनके खेत को मिट्टी डालकर समतल कर दिया गया है।

जिससे वह खेती भी नही कर पा रहे है, जिससे उनके भीतर जमीन छीन जाने और खेती नही कर पाने का डर सताने लगा है, उल्टा जो बची कसर है उसे मस्तूरी के राजस्व विभाग के पटवारी और अन्य अधिकारी पूरी कर दे रहे है जो किसानों को उनका हक नही दिला पा रहे। इस परेशानी से घिरे किसानों ने अब जिला प्रशासन से मुआवजा दिलाने न्याय की फरियाद लगाई है।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर: एसएसपी ने फिर कई पुलिस कर्मियों का किया तबादला...एएसआई, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल के नाम शा... नगर पालिका बोदरी की सीएमओ और बाबू एसीबी के हत्थे चढ़े....नक्शा पास करने के बदले ले रहे थे 12000 रुपए... ऑटो में सवार महिला से मंगलसूत्र की चोरी...महिलाओँ के गिरोह ने दिया घटना को अंजाम, मस्तूरी: एरमसाही धान खरीदी केंद्र में हेराफेरी का खुलासा, 28.52 लाख की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ... 5 ठिकानों से फिर 4 लाख से अधिक का धान जब्त...मंडी अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई, तखतपुर और मस्तूरी क... आईएएस ट्रांसफर: छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल... कई जिलों के कलेक्टर बदले, देखिए आदेश शराब के लिए पैसों की अवैध वसूली का मामला...दो थाना क्षेत्रों में हुई मारपीट... चाकू और शराब की बॉटल ... VIDEO:- रतनपुर बाईपास में भीषण सड़क हादसा…खड़ी ट्रेलर से टकराई यात्री बस…तड़के मची चीख पुकार, 12 यात... जंगल में शिकारी बने शिकार...शिकार के लिए बिछाए करंट की चपेट में आने से 2 की मौत, 5 साथी गिरफ्तार, सीपत:- शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला...पुलिस ने आरोपी को पहुँचाया सलाखों के पीछे,