बिलासपुर

गैंग बनाकर प्राणघातक हमला करने वाले 8 आरोपियों में से दो आरोपी गिरफ्तार….तोरवा पुलिस ने की कार्रवाई

रमेश राजपूत

बिलासपुर – तोरवा थाना पुलिस ने प्राणघातक हमले के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना में प्रयुक्त एक्टिवा स्कूटी भी जब्त कर ली गई है। वहीं अन्य छह फरार आरोपियों की तलाश जारी है। मिली जानकारी के अनुसार 14 अगस्त को प्रार्थी राहुल गोस्वामी निवासी टिकरापारा, अपने साथी बजरंग के साथ बुलेट मोटरसाइकिल में सवार होकर दही लेने के बाद रेलवे कॉलोनी की ओर जा रहा था। इस दौरान तितली चौक के पास पेशाब करने हेतु रुकते ही, पुरानी रंजिश के चलते ईस्माइल, इमरान खान, कुणाल उर्फ यूसुफ खान, शमी खान, रिजवान खान, अभय चौहान, गुलशन हाटलेस्कर और अमन तीन मोटरसाइकिलों में सवार होकर पहुंचे। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और चाकू, स्टिक, पाइप व बेल्ट से हमला कर दिया। हमले में राहुल को गंभीर चोटें आईं। पीड़ित की रिपोर्ट पर थाना तोरवा में अपराध क्रमांक 343/2025 धारा 296, 351(2), 115(2), 109(1), 191(2), 191(3), 190 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। प्रकरण की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली गगन कुमार के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी तोरवा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अभय चौहान (22 वर्ष) निवासी कंस्ट्रक्शन कॉलोनी तारबाहर और मोहम्मद यूसुफ (30 वर्ष) निवासी हेमू नगर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपराध करना स्वीकार किया। उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक्टिवा स्कूटी जब्त कर ली गई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है। शेष छह फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार