
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – शादी का झांसा देकर युवती की आबरू लूटने वाले आरोपी को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। बताया जा रहा है की आरोपी ने युवती को अपने झांसे में लेकर करीब तीन सालो तक शोषण किया है। मिली जानकारी के अनुसार युवती ने 20 फरवरी को सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि लोरमी निवासी भूपेन्द्र पटेल पूर्व में इमलीपारा गली नम्बर एक में रहता था। जहां टिफिन देने गयी थी तो रूम मे आरोपी भूपेन्द्र अकेले था जो पीड़िता से शादी करने की बात बोलते हुए जबरदस्ती पीड़िता के साथ शारिरिक सम्बन्ध बनाया जिसके बाद शादी करने का विश्वास दिलाकर लगातार सम्बन्ध बनाते रहा। काफी समय बाद जब युवती ने युवक को शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने बात चीत बंद कर मारपीट करने की धमकी देने लगा। जिसके बाद मामले की शिकायत युवती ने सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई। जहा पुलिस ने आरोपी के ठिकाने में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।