
उदय सिंह

मस्तूरी – थाना क्षेत्र की एक युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई की लावर निवासी घनश्याम केंवट पिता राम खिलावन केंवट उम्र 20 वर्ष पिछले 2 वर्षों से शादी का झांसा देकर उसकी अस्मत से खेल रहा था, लगातार युवक युवती से शारिरिक संबंध बनाकर अपनी हवस की प्यास बुझा रहा था, दो सालों तक अपनी अस्मत लुटाने के बाद युवती ने युवक पर शादी करने का दबाव बनाया तो युवक अपने वादे से मुकर गया, जो अब किसी दूसरी लड़की से शादी करने को तैयार हो गया था।

इसकी जानकारी युवती को लगी तो उसने इसका विरोध किया बावजूद इसके युवक शादी के लिए तैयार नही हुआ, जिस युवती ने युवक के ठुकराए जाने के बाद सीधे थाने पहुँचकर दैहिक शोषण का आरोप लगाते हुए दुष्कर्म का मामला दर्ज करा दिया, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक को चंद घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया है और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।