
रेलवे क्षेत्र में लगाई गई इस प्रदर्शनी के दर्शन के लिए शहर भर से साईं भक्त पहुंच रहे हैं। फाइबर से निर्मित प्रतिमाएं जीवंत होने का आभास उत्पन्न कर रही है
बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य
बिलासपुर के साईं भक्तों के लिए एक सुनहरा अवसर साई माऊली लेकर आया है। रेलवे क्षेत्र से लंबे वक्त से की जा रही मांग को पूरा करते हुए कंस्ट्रक्शन कॉलोनी दुर्गा पंडाल में साईं बाबा के चित्रों की 3D प्रदर्शनी लगाई गई है।रविवार 10 मार्च से लेकर गुरुवार 14 मार्च तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में साईं बाबा के जीवन चरित्र के अलग-अलग प्रसंगों को फाइबर से साईं भक्त कलाकार दिलीप पात्रीकर उषा त्रिवेदी और कौस्तुभी पत्रिकर पालेकर ने तैयार किया है इन कलाकारों को इन चित्रों को बनाने में 2 साल से अधिक का वक्त लगा है। साईं बाबा के जीवन में घटने वाले प्रसंगों को चित्र और फाइबर की कलाकृति से बेहद आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया गया है।
इस दुर्लभ प्रदर्शनी को देखने रोजाना बड़ी संख्या में साईं भक्त यहां पहुंच रहे हैं। शाम 4:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक प्रदर्शनी आम लोगों के लिए खुला है। यहां हर शाम 7:30 बजे नित्य आरती भी की जा रही है ।जैसे ही भक्त श्री साईं जीवन एवं शिर्डी दर्शन प्रदर्शनी में पहुंचते हैं तो उनका स्वागत गेट पर चंदन लगाकर किया जाता है। पूरी प्रदर्शनी का दर्शन कर लौटते भक्तों को प्रसाद का भी वितरण किया जा रहा है।
बाबा के जीवन दर्शन और आध्यात्मिक लाभ लेने पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए यहां ठीक बीचोबीच साईं बाबा की समाधि स्थल की भी झांकी प्रस्तुत की गई है जो शिरडी साईं बाबा के दर्शन को साकार कर रही है। बिलासपुर पारिजात एक्सटेंशन स्थित साई माऊली के साईं भक्तों द्वारा इससे पहले राघवेंद्र राव सभा भवन में भी यह प्रदर्शनी लगाई गई थी। अब रेलवे क्षेत्र में लगाई गई इस प्रदर्शनी के दर्शन के लिए शहर भर से साईं भक्त पहुंच रहे हैं। फाइबर से निर्मित प्रतिमाएं जीवंत होने का आभास उत्पन्न कर रही है । वहीं कई चित्रों और बैनर के माध्यम से भी साईं बाबा के जीवन प्रसंग और उपदेशों का वर्णन यहां किया गया है। इस प्रदर्शनी का समापन 14 मार्च को होगा ।