
उदय सिंह
पचपेड़ी – प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लॉक डाउन का निर्णय लिया गया है और लोगों को घरों में रोकने प्रयास किया जा रहा है ताकि संक्रमण के चेन को तोड़ा जा सके। इसी क्रम में शहरीय क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में लॉक डाउन का सक्रिया से पालन कराया जा रहा है।
थाना प्रभारी पचपेड़ी प्रवीण राजपूत के नेतृत्व में लगातार क्षेत्र में पेट्रोलिंग और सघन जांच कार्रवाई की जा रही है, इस दौरान बेवजह घूमने वालो को समझाइश दी जा रही है वही बिना मास्क के घर से निकलने वाले ग्रामीणों को मास्क का वितरण किया जा रहा है।
जहाँ पुलिस द्वारा लगातार लोगो से कोरोना संक्रमण से बचने मास्क लगाने और घरों में रहने अपील की जा रही है।