
डेस्क
जांजगीर – चांपा जिले की पुलिस ने भगवान कृष्ण पर फेस बुक में अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपी युवक को मामला दर्ज होने के 10 दिन के बाद गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। आरोपी युवक आरोपी गिरजाशंकर लहरे गिरफ्तार को पामगढ़ थाना क्षेत्र के कुटरा गांव से मुखबीर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि आरोपी ने कृष्ण जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण पर अभद्र टिप्पणी की थी जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने पामगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।