
भुवनेश्वर बंजारे

रायपुर – सरकारी कर्मचारियों और उनके परिजनों के इलाज के लिए राज्य सरकार ने देश के 127 अस्पतालों के साथ अनुबंध किया है। राज्य में 87 और राज्य के बाहर 40 निजी अस्पतालों को सरकार ने उपचार के लिए मान्यता दी है। इन अस्पतालों में सरकारी कर्मचारी स्वयं और अपने परिवारजनों का मुफ्त इलाज करा सकेंगे। इस सूचि में इस साल 4 नए अस्पतालों को शामिल किया है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के अनुमोदन के बाद चिकित्सा शिक्षा विभाग ने मान्यता प्राप्त अस्पतालों की सूची जारी कर दी है।