
उदय सिंह
बिलासपुर – जिले के पचपेड़ी थाना पुलिस द्वारा अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है, इसी कड़ी में पुलिस ने एक आरोपी को घर से और दो आरोपियों को बाइक से शराब की तस्करी करते हुए पकड़ा है,
जिनके पास से लगभग 32 लीटर कच्ची शराब को बरामद किया गया है वही दो मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है, मिली जानकारी के अनुसार पचपेड़ी पुलिस ने ग्राम जोंधरा निवासी भुवनेश्वर श्रीवास को 41 पाव कच्ची शराब के गाँव से पकड़ा है,
वही पचपेड़ी निवासी रतीन जांगड़े को बाइक सहित 11 लीटर 200 ग्राम शराब और बिक्री रकम 2250 रुपए के साथ पकड़ा गया है, वही पचपेड़ी निवासी हरभजन मधुकर से बाइक सहित 13 लीटर कच्ची शराब के साथ 2600 रुपए बिक्री रकम को बरामद किया गया है। तीनो आरोपियों के खिलाफ़ पचपेड़ी पुलिस ने आबकारी के एक्ट के तहत कार्रवाई की है।