
रमेश राजपूत

बिलासपुर – एक तरफ पूरे देश मे कोरोना संक्रमण ने कोहराम मचा रखा है, जिसका सामना करने स्वास्थ्य विभाग के साथ ही सभी वर्गों से मदद मिल रही है। वही अभी लगातार कोरोना से बचाव के लिए वैक्सिनेशन का कार्य किया जा रहा है। प्रदेश में भी बड़ी संख्या में टीकाकरण केंद्र बनाकर 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को टीका लगाया जा रहा है। बिलासपुर जिले में भी इसकी बेहतर तस्वीरे सामने आ रहे है, आकड़ो के अनुसार प्रदेश में सबसे अधिक वैक्सिनेशन जिले में ही हुआ है, जिससे पीछे सभी वर्गों से की जा रही प्रोत्साहन और अपील के साथ स्वास्थ्य विभाग और राज्य सरकार के प्रयास है। जिसका ही असर है कि लगातार वैक्सिनेशन के लिए लोग पहुँच रहे है।

इसीक्रम में सिरगिट्टी स्वास्थ्य केंद्र में भी रोजाना 200 के करीब टीकाकरण किया जा रहा है, जहाँ नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष पूजा सतनाम सिंह खनूजा सहित कांग्रेस जनप्रतिनिधि अपनी सेवा दे रहे है और लोगो को प्रोत्साहित कर रहे है। उनके द्वारा लगातार फल, जूस, बिस्किट जैसे स्वल्पाहार का वितरण स्वास्थ्य केंद्र पहुँचने वालो को किया जा रहा है, वही स्वास्थ्य केंद्र में गर्मी के मद्देनजर शीतल पेयजल उपलब्ध कराने की मंशा से रविवार को स्वर्गीय संतोष सिंह खनूजा की स्मृति में एक वॉटर कूलर भी प्रदान किया गया है, ताकि स्वास्थ्य केंद्र में स्वच्छ और शीतल पेयजल लोगो को मिल सके। निश्चित ही प्रतिनिधि के तौर पर यह सराहनीय प्रयास है, जिससे क्षेत्रवासियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो रही है। इस दौरान अमरजीत टुटेजा, रेवा गलपाण्डे, आशाराम खरे सहित सहयोगी अपनी उपस्थिति बनाये हुए है।