
उदय सिंह
मल्हार – नगर पंचायत मल्हार में पेट्रोल पंप के बगल में रात्रिकालीन प्लास्टिक क्रिकेट का आयोजन किया जा रहा है।जिसका आगाज आज किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में मस्तूरी विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बांधी पहूंचे।
वही विशिष्ट अतिथि के रूप में नरेंद्र सिंह, एवं राजकुमार साहू,रंजीत सिंह उपस्थित रहे।महाकाल टीम की ओर से रात्रिकालीन प्लास्टिक बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का यह पहला आयोजन है। जिसमे प्रथम इनाम 15 हजार व कप एवं द्वितीय इनाम 7 हजार व कप रखा गया है।
वही साथ मे मैन ऑफ द सीरिज 2100 व फाइनल मैच मैन ऑफ द मैच 1111 रखा गया है। आज का उद्घाटन मैच महामाया टीम रतनपुर वर्सेस इलेवन सितारा मल्हार के बीच खेला गया जिसमें रतनपुर की महामाया टीम ने बड़ी ही आसानी से जीत हासिल की।
वही मल्हार की इलेवन सितारा टीम को हार का सामना करना पड़ा। वही दूसरा मैच हरदीकला (बिलासपुर) वर्सेस मल्हार की हुई जिसमें हरदीकला ने जीत हासिल की।
मल्हार महाकाल रात्रिकालीन प्लास्टिक बाल क्रिकेट प्रीमियम में दूर दूर से बड़ी संख्या में क्रिकेट टीमो ने भाग लिया है। गौरतलब है की क्षेत्र के युवाओं में खेल भावना को बनाए रखने यह आयोजन किया जा रहा है,
जिससे क्षेत्रीय युवा खिलाड़ियों को बेहतर मंच प्रदान किया जा रहा है।