
मुंगेली क्षेत्र के ग्राम खेढा की घटना
मुंगेली आकाश दत्त मिश्रा
मुंगेली पुलिस अधीक्षक कार्यालय की आवक जावक शाखा में पदस्थ सिपाही पुरषोत्तम निषाद ने ग्राम खेढा के बबूल पेड़ में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली, घटना की सूचना मिलते ही गांव और पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया, पुरषोत्तम सिटी कोतवाली अंतर्गत आने वाले ग्राम बछेरा का मूल निवासी था। घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची और सारी औपचारिकताएं पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, मिली जानकारी के अनुसार विवेचना के दौरान पुलिस पुरषोत्तम के शव से एक चिट्ठी प्राप्त की गई है जिसमे उसके प्रेम प्रसंग से सम्बंधित बातें लिखा होना पाया गया। शव के मुआयने के पश्चात सिटी कोतवालों पुलिस ने इसे आत्महत्या करार दिया और मिले पत्र के आधार पर आगे की विवेचना शुरू कर दी है।