
रमेश राजपूत

बिलासपुर: अपराधिक मामलों के खुलासे में सिरगिट्टी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां उन्होंने थाने में दर्ज चोरी और लूट के चार प्रकरणों के मामले में लुटेरों के एक समूह को गिरफ्तार किया है| मिली जानकारी के अनुसार तीफरा के इडब्लूएस कॉलोनी, ब्लॉक नंबर 25 निवासी गुलाब सिंह क्षत्री पिता स्वर्गीय हिमाचल सिंह (48 वर्ष) सुपरवाइजर है| जिसने 10 जुलाई को सिरगिट्टी पुलिस थाने में अपने साथ हुए लूट की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने बताया कि, शुक्रवार रात 9:45 पर पवन ट्रेडर्स के हाईवा चालक का फोन आया जिसने बताया कि हाईवा(CG10 AB 4499) ग्राम पौड़ी के पास खराब हो गया है, वह बिलासपुर नहीं आ पाएगा| तब प्रार्थी अपनी स्कूटी(CG10AL9017) से ग्राम पोड़ी के लिए रवाना हुआ| जहां रात करीब 12:45 पर वह हाईवा रिपेयर कर बिलासपुर लौट रहा था| तभी रात लगभग 1:00 बजे नकाबपोश युवकों ने उनका रास्ता रोककर उनके पैकेट में रखे दो मोबाइल, पसऺ और उनकी स्कूटी लूटकर बिलासपुर की ओर भाग निकले|पुलिस आरोपियों के खिलाफ धारा 392,34 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी थी| प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को भी दी गई|

इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि सिलपहरी तालाब के पास रात्रि लूट को अंजाम देने वालों में से एक आरोपी बस स्टैंड में घूम रहा है| पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचकर, प्रिंस ठाकुर पिता प्रमोद सिंह ठाकुर (22 वर्ष) निवासी परसदा, वीरेंद्र रजक पिता नरोत्तम रजक (21 वर्ष) निवासी भाठापारा, जितेंद्र तिवारी पिता देवदत्त तिवारी (20) निवासी सिरगिट्टी, को गिरफ्तार किया| कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने नशे की लत और पैसे की लालच के लिए लूट करना स्वीकार कर लिया| पुलिस ने उनके पास से लूटी गई स्कूटी तथा दो मोबाइल बरामद कर लिया|इसके साथ ही उनके कब्जे से नीले रंग की स्कूटी (बिना नंबर) तथा लाल काले रंग की बजाज सिटी 100 (बिना नंबर) भी बरामद की गई, जिसे उन्होंने भाटापारा और सिलपहरी से चोरी करना बताया| इस चोरी की शिकायत रामदेव पाल पिता पन्ना लाल पाल ने सिरगिट्टी थाने में दर्ज कराई थी| इसके अलावा आरोपियों ने गुंबर पेट्रोल पंप से ₹12090 भी चोरी करना स्वीकार किया| जिसकी शिकायत राम कुमार सूर्यवंशी पिता स्वर्गीय खोलबहरा ने थाने में दर्ज कराई थी| आरोपियों ने लूटे गए पर्स में रखे ₹670 तथा चोरी किए गए ₹12090 में से कुछ पैसे खर्च कर दिए थे उनके पास से पुलिस ने ₹6090 नगद जब्त किया|पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है| इस कार्यवाही में थाना प्रभारी शांत कुमार साहू, सावनी गुलाब पटेल, मनीष सिंह आदि की अहम भूमिका रही|