
जुगनू तंबोली

रतनपुर – थाना क्षेत्र में एकबार फिर अज्ञात चोरों ने शासकीय स्कूल को अपना निशाना बनाया है। जहाँ धावा बोलकर हजारों रुपयों के कीमती सामान ले उड़े है। यह पूरा मामला प्राथमिक शाला सेमरी का बताया जा रहा है। जहाँ स्कूल भवन में साफ सफाई कार्य कराने विष्णु प्रसाद सूर्यवंशी शाला प्रभारी शुक्रवार को शाला परिसर पहुँचे थे। जहाँ मुख्य द्वार पर लगा ताला टूटा हुआ था। जिससे उनको लगा कि किसी असामाजिक तत्वों द्वारा शरारत की गई होगी। लेकिन जैसे ही वह स्कूल भवन के अंदर पहुँचे, तो वहाँ का नजारा देख उनके होश उड़ गए। क्योकि मौके से 03 नग सिंलिंग पंखा, 01 नग छोटा हिटर, 01 नग शाला कोष टेबलेट (आनलाईन हाजरी मशीन) 01 नग बैट गायब थे। बताया जा रहा है कि 4 अप्रैल से स्कूल बंद था। जिसे हालहि में जिला प्रशासन ने प्रवासी मजदूरों के लिए क्वारंटीन सेंटर बनाया है। जिसकी तैयारी करने को लेकर शुक्रवार को स्टाफ स्कूल पहुँचे थे, जिसके बाद शिक्षको को स्कूल में चोरी होने की जानकारी मिली। जिसकी शिकायत उन्होंने तत्काल रतनपुर थाने में दर्ज कराई है। वही इस पूरे मामले में रतनपुर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच में जुट गई है।