
जुगनू तंबोली

रतनपुर – अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विद्या भारती मध्यक्षेत्र के तत्वावधान मे यू ट्युब चैनल के माध्यम से आन लाईन योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस आयोजन मे अस्सी हजार परिवार के माध्मम से चार लाख लोगो की सहभागिता का लक्ष्य रखा गया था ।विद्या भारती छत्तीसगढ़ प्रांत के बिलासपुर विभाग प्रचार प्रसार प्रमुख मुकेश श्रीवास्तव ने बताया की विद्या भारती मध्यक्षेत्र ने अपने और अपनो के स्वास्थ्य के लिए अपनो के साथ योग करे का भाव लेकर इस मुहिम को अस्सी हजार, परिवार तक पहुचाने का लक्ष्य रखा था। जिसके लिए सरस्वती शिशु मंदिर परिवार के पदाधिकारी, आचार्य परिवार प्रांतीय पदाधिकारियों के मार्गदर्शन मे घर घर जाकर इस आयोजन के साथ ही योग करने का संदेश दिए थे। 21जून को प्रातः 7:30 से 8.30 तक आयोजित इस आन लाइन योग कार्यक्रम के गौरव मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल उपस्थित रही।

साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्या भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष डी. रामकृष्ण राव रहे।
योग करने हेतु यूट्यूब का लिंक https://www.youtube.com/channel/UCnnN69V7wCmbgh6v3eXFaEQके माध्यम से सभी इस अभियान से जुड़े। कोरोना महामारी को ध्यान मे रखते हुए योग हमारे जीवन का आधार है इसलिए अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग बने निरोग रहे यही इस कार्यक्रम का मूल भाव भी है,

सरस्वती शिशु मंदिर रतनपुर के प्राचार्य मुकेश श्रीवास्तव विभाग प्रचार प्रसार प्रमुख विद्या भारती छत्तीसगढ़ बिलासपुर विभाग के नेतृव में इस कार्यकम में करीब 300 लोग इस ऑनलाइन योग कार्यकम में जुड़ योग किये,।