मस्तूरी

मूकबधिर नाबालिग बनी फिर शिकार, दरिंदे ने उसकी मजबूरियों का उठाया फायदा, मस्तूरी पुलिस ने चंद घंटों में पकड़ा आरोपी को….

उदय सिंह

बिलासपुर- मस्तूरी थाना क्षेत्र से सामने आई इस खबर में एक दरिंदे ने एक नाबालिग मूक बधिर को अपना शिकार बनाया है, जिसमें परिजनों की शिकायत के बाद मस्तूरी थाना प्रभारी फैजुल शाह के नेतृत्व में आरोपी को चंद घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला संबंधी अपराधों का कम होने का नाम नही ले रहा है, जिले में इस माह 5 से अधिक दुष्कर्म के प्रकरण सामने आ चुके है, वही बुधवार को फिर यह घटना सामने आई है, जिसमें हवस के अंधे आरोपी ने मूक बधिर नाबालिग लड़की के साथ हैवानियत करते हुए अपने मंसूबे को अंजाम दिया है। नाबालिग की हालत को देखकर परिजनों ने जब जानकारी ली तो उसने आप बीती उजागर की जिसके बाद मस्तूरी थाने में शिकायत की गई, शिकायत को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी फैजुल शाह ने तत्काल आरोपी को पकड़ने निर्देश दिए और महज 4 घंटे में आरोपी इन्द्रमनजीत भार्गव को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके खिलाफ भादवि की धारा 376 और 4 पाक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।

पीड़िता है मूक बधिर

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दुष्कर्म की घटना में पीड़िता के मूक बधिर होने की बात सामने आई है, जो और भी हृदय विदारक है, नाबालिग बालिका की मजबूरी का फायदा उठाकर आरोपी ने उसे आसानी से अपना शिकार बना लिया।

दुष्कर्म के मामलों पर आखिर कब लगेगा विराम

लगातार सामने आ रही दुष्कर्म और महिला संबंधी अपराधों पर आखिर कैसे विराम लगाया जा सकता है, इसके लिए अब मंथन करने का वक्त नही है, देश मे एक कानून एक सजा का प्रावधान करने की मांग उठ रही है, जिसे जल्द से जल्द अस्तित्व में लाने की जरूरत है, पीड़ितों को तत्काल न्याय और दोषियों को कठोर सजा का प्रावधान आज भी आशातीत है।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी में गोलियों की तड़तड़ाहट से मचा हड़कंप… जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह के ऑफिस में नकाबपोशों ने क... बिलासपुर:- डॉक्टर दम्पति के पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... इकलौते बेटे के जाने से पसरा मातम, साइको किलर का खौफनाक राज़... प्रेमिका के इनकार पर हत्या, शव जलाकर मिटाए सबूत, महिलाओं के कपड़े पहनता... लालखदान रेलवे ट्रेक में मिली थी खून से लथपथ लाश....पुलिस ने सुलझाई दो साल पुरानी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट... अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज