
उदय सिंह

बिलासपुर- मस्तूरी थाना क्षेत्र से सामने आई इस खबर में एक दरिंदे ने एक नाबालिग मूक बधिर को अपना शिकार बनाया है, जिसमें परिजनों की शिकायत के बाद मस्तूरी थाना प्रभारी फैजुल शाह के नेतृत्व में आरोपी को चंद घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला संबंधी अपराधों का कम होने का नाम नही ले रहा है, जिले में इस माह 5 से अधिक दुष्कर्म के प्रकरण सामने आ चुके है, वही बुधवार को फिर यह घटना सामने आई है, जिसमें हवस के अंधे आरोपी ने मूक बधिर नाबालिग लड़की के साथ हैवानियत करते हुए अपने मंसूबे को अंजाम दिया है। नाबालिग की हालत को देखकर परिजनों ने जब जानकारी ली तो उसने आप बीती उजागर की जिसके बाद मस्तूरी थाने में शिकायत की गई, शिकायत को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी फैजुल शाह ने तत्काल आरोपी को पकड़ने निर्देश दिए और महज 4 घंटे में आरोपी इन्द्रमनजीत भार्गव को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके खिलाफ भादवि की धारा 376 और 4 पाक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।
पीड़िता है मूक बधिर

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दुष्कर्म की घटना में पीड़िता के मूक बधिर होने की बात सामने आई है, जो और भी हृदय विदारक है, नाबालिग बालिका की मजबूरी का फायदा उठाकर आरोपी ने उसे आसानी से अपना शिकार बना लिया।
दुष्कर्म के मामलों पर आखिर कब लगेगा विराम

लगातार सामने आ रही दुष्कर्म और महिला संबंधी अपराधों पर आखिर कैसे विराम लगाया जा सकता है, इसके लिए अब मंथन करने का वक्त नही है, देश मे एक कानून एक सजा का प्रावधान करने की मांग उठ रही है, जिसे जल्द से जल्द अस्तित्व में लाने की जरूरत है, पीड़ितों को तत्काल न्याय और दोषियों को कठोर सजा का प्रावधान आज भी आशातीत है।