
उदय सिंह

पचपेड़ी – जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में खुलेआम अवैध रूप से कच्ची शराब का कारोबार संचालित है। जिसके खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसीक्रम में पचपेड़ी पुलिस ने ग्राम सुकुलकारी में दबिश देकर एक ग्रामीण के घर से बाड़ी में रखे 29 लीटर से अधिक कच्ची शराब को बरामद किया है।
पकड़े गए आरोपी का नाम मुकेश महिलांगे पिता तिलक उम्र 25 वर्ष है, जो घर में हाथ भट्ठी से शराब बना कर प्लास्टिक में पैक कर बेच रहा था। इसकी जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी उनके द्वारा दबिश देकर आरोपी को शराब सहित पकड़ लिया गया।