बिलासपुर

पुलिस के हत्थे चढ़ा शहर की कई चोरियों को अंजाम देने वाला आरोपी….दो सहयोगी भी गिरफ्तार, कब्जे से लाखों का माल बरामद

रमेश राजपूत

बिलासपुर – मंगला चौक के पास चोरी की सम्पत्ति बेचने के फिराक में इधर – उधर घुम रहे एक संदिग्ध की हाथ लगते ही सिविल लाइन पुलिस को कई चोरियों के मास्टर माइंड को पकड़ने में सफलता मिली है। मिली जानकारी के अनुसार संदिग्ध व्यक्ति की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शनिप रात्रे के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर मुखबिर के बताये स्थान पर संदेही श्रीजन शर्मा को घेराबंदी कर पकड़ा गया , जिससे कड़ाई से पूछताछ करने पर श्रीजन शर्मा के द्वारा करीबन 10-11 माह पूर्व स्वास्तिक विहार कालोनी खमतराई सरकण्डा बिलासपुर के एक मकान को सुना देखकर घर का ताला तोड़कर आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर , करीबन 5-6 माह पूर्व मार्च महिने में कृष्णा विहार कोनी में घर का ताला तोड़कर अंदर रखे , लेपटाप व सोने चांदी के जेवर और एक मैस्ट्रो गाड़ी , माह अप्रैल में बंधवापारा सरकण्डा , जाजी तालाब के पास रोड़ किनारे एक अपाचे गाड़ी खड़ी थी उसे चोरी करना , माह मई में लॉकडाउन के समय दीनदयाल कालोनी , मंगला के सुने घर में लगे ताला तोड़कर घर में रखे सोने चांदी के जेवर एवं एक ड्यूट स्कूटी को चोरी करना , माह जून में खमतराई , बिलासपुर में नहर किनारे के एक मकान में घर के अंदर घुसकर , सोने चांदी के जेवर , लेपटाप एवं एक होण्डा ड्रीम मोटर सायकल को चोरी करना , उसके कुछ दिन बाद गंगानगर , सिविल लाईन क्षेत्र में एक घर को सुनसान देखकर चोरी करने की नियत से घर में लगे ताला को गैती से तोड़कर घर अंदर घुसकर अलमारी में रखे नगद करीबन 34000 रुपये , 3 पुराना नोकिया मोबाईल व सोने चांदी के जेवर को चोरी करना तथा उसके 4-5 दिन बाद महर्षि स्कूल के पास मंगला , बिलासपुर के एक घर में ताला तोड़कर सोने चांदी , के जेवर को चोरी करना तथा उसके एक सप्ताह बाद मध्य नगरी चौक बिलासपुर के पास रोड़ किनारे खड़े एक मैस्ट्रो गाड़ी को चोरी करना बताया , चोरी किये सोने चांदी के जेवर में से आरोपी श्रीजन शर्मा द्वारा सोने चांदी के कुछ जेवर , लेपटाप एवं मोटर सायकल स्कूटी को ओमप्रकाश बंजारे , ग्राम बरतोरी वाले तथा रामेश्वर बंजारे को बिक्री करना बताया जिसे आरोपी श्रीजन शर्मा , ओमप्रकाश बंजारे एवं रामेश्वर बंजारे के कब्जे से पृथक – पृथक ग्राम बरतोरी , बिलासपुर एवं ग्राम भनपुरी , रायपुर से जप्त किया गया है , आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है । 

पकड़े गए आरोपी- श्रीजन शर्मा उर्फ बिटू पिता प्रफुल्ल शर्मा , उम्र 28 वर्ष ,हाउसिंग बोर्ड कालोनी , एलआईजी -54 खमतराई , रामेश्वर बंजारे पिता भावदास बंजारे , उम्र 26 वर्ष , ग्राम धरमपुरा , थाना जरहागांव , जिला मुंगेली , ओमप्रकाश बंजारे पिता दुकालू बंजारे , उम्र 31 वर्ष , ग्राम बरतोरी , थाना बिल्हा 

बरामद सामान –  सोने के जेवरात वजनी करीबन 53 ग्राम , चांदी जेवरात करीबन 1 किलो 700 ग्राम , दो लेपटाप ( ACER & HP ) 05 नग मोटर सायकल ( दो मैस्ट्रो स्कूटी बिना नम्बर का , एक ड्यूट स्कूटी बिना नम्बर का , एक नग अपाचे मोटर सायकल बिना नम्बर का , एक होण्डा ड्रिम बिना नम्बर का ) , नगदी जप्त कुल रकम 13000 रुपये सहित लगभग सात लाख रुपये को बरामद किया गया है।

error: Content is protected !!
Letest
मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ... सेक्सटॉर्शन:-अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.50 लाख की ठगी, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज रामटेकरी के पास झगड़े के दौरान चाकूबाजी की घटना...युवक की बेरहमी से पिटाई कर दो आरोपीयो ने दिया घटना... अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम...