जांजगीर चाँपा

हत्या की नीयत से 2 भाइयों पर कुल्हाड़ी, रॉड और डंडे से जानलेवा हमला…फसल काटने को लेकर हुआ विवाद, महिला समेत 3 आरोपी गिरफ्तार,

रमेश राजपूत

जांजगीर-चांपा – पामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत हत्या की नीयत से किए गए हमले के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त टंगिया, रॉड और डंडा भी बरामद किया है।मिली जानकारी के अनुसार, 6 जून को सुबह भैंसो गांव निवासी बाली यादव और उसका भाई नान्हू यादव खेत की ओर गए थे। खेत में धान काटने की बात को लेकर आरोपी रामलखन यादव 45 वर्ष, भरत लाल यादव 43 वर्ष और किरन यादव 35 वर्ष ने मिलकर दोनों भाइयों से विवाद किया और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की नीयत से उन पर टंगिया, रॉड और डंडे से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल दोनों भाइयों को उनके परिजनों ने पामगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उनकी हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर किया गया। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पामगढ़ थाना में आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 260/2025 अंतर्गत धारा 296, 109(1), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप और उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र खुटे के मार्गदर्शन में आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध कबूल कर लिया, जिसके बाद घटनास्थल से हथियार बरामद कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। मामले में एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मनोहर सिन्हा सहित पामगढ़ पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा।

error: Content is protected !!
Letest
तालाब किनारे चल रहे जुए के फड़ में पुलिस ने की छापेमारी... मौके से 5 जुआरी गिरफ्तार, कब्जे से नगदी और... कोटा में कांग्रेस का चक्काजाम.... ग्रामीण क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर जताया गया आक्रोश, बिलासपुर : थाना प्रभारियों का तबादला...एसएसपी ने किया फ़ेरबदल, रतनपुर में संजय सिंह राजपूत तो हिर्री ... बिलासपुर:- युक्तियुक्तकरण में हाईकोर्ट आदेश की अवमानना का मामला...डीईओ ने कनिष्ठ लेखा परीक्षक को किय... तखतपुर अंधे कत्ल का खुलासा : 12 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी....पांच आरोपी गिरफ्तार, इसलिए रची थी... ताबड़तोड़ छापेमारी:- जिले के मस्तूरी, बिल्हा, तखतपुर और कोटा ब्लॉक के 23 खाद दुकानों का औचक निरीक्षण, ... सीपत पुलिस ने दो साल से फरार गुंडा बदमाश को किया गिरफ्तार...कई मामले है दर्ज, हाइवे पर ट्रेलर चालक से लूटपाट करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार..कब्जे से मोबाईल और नगदी जब्त, 2 फरार आरोप... तखतपुर :- धार्मिक स्थल पर खौफनाक वारदात, पुजारी की हत्या से गांव में दहशत, एसएसपी पहुंचे मौके पर VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू...