
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – निजात अभियान के तहत बिलासपुर जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से करीब 54 लीटर अवैध शराब पुलिस ने बरामद किया है पहला मामला सकरी थाना क्षेत्र का है जहां सकरी पुलिस को सूचना मिली की एक महिला अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रही है जिस पर तत्काल सकरी पुलिस ने मौके पर दबिश दी जहां बगीचा पारा अमीरी निवासी कांतिबाई बघेल को घटनास्थल में पकड़ा गया पुलिसिया जांच में आरोपियाॅ कांती बाई बघेल के कब्जे से देशी प्लेन शराब 59 पाव प्रत्येक शीशी 180 मिली. 2. अग्रेंजी शराब सीजी फाईन 24 पाव प्रत्येक शीशी 180 मिली. 3. अग्रेंजी शराब गोवा 04 पाव प्रत्येक शीशी 180 मिली. 4. अग्रेंजी शराब ग्रेंड कोलंबीया 02 पाव प्रत्येक शीशी 180 मिली. जुमला मात्रा 17.820 लीटर कुल कीमती 9120 रूपये को जप्त किया गया। इसी तरह बिल्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरतोरी में अवैध शराब की बिक्री करने की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी जहां बरतोरी निवासी आरोपी कीर्ति कुमार कश्यप के कब्जे से 203 पाव देशी प्लेन मशाला शराब 36.540 लीटर कीमत 16240 रूपये को जप्त किया गया है । दोनों ही मामलों में स्थानीय पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।