बिलासपुर

बुढ़ापे में जीवन साथी ढूंढने वाले रिटायर्ड शिक्षक के साथ धोखाधड़ी…. फोन पर लिव इन मे रहने की बात कहकर 1 लाख 20500 की ठगी,

रमेश राजपूत

बिलासपुर – ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले तरह तरह के तरीकों से लोगों को लाखों का चूना लगा रहे है, ऑनलाइन शॉपिंग, ATM हैक, इनाम का लालच, लॉटरी लगने का झांसा और अब रिलेशनशिप के नाम पर ठगी की जा रही। सिविल लाइन थाना में दर्ज हुई इस 420 के मामले ने सोचने पर विवश कर दिया है, जिससे साफ समझ आता है कि ठग अपना जाल बिछाकर शिकार करते है और लोग उनके जाल को समझ नही पाते जो सीधे उनमें फंस जाते है और अपनी मेहनत की पूंजी लूटा बैठते है। इस मामले में भी ठगों ने एक बुजुर्ग को इसमे फंसाया और उससे पैसे ठग लिए है। दरअसल जरहाभाठा निवासी मिर्जा असीम बेग उम्र 72 वर्ष अपनी खराब तबीयत से डरे हुए थे, जिन्होंने न्यूज़ पेपर में मैरिज ब्यूरो के विज्ञापन के माध्यम से संपर्क किया। फिर शुरू हुआ उन्हें झांसे में लेने का खेल।

प्रार्थी के बताए अनुसार अखबार के विज्ञापन में इकसठ वर्षीय विधवा का विज्ञापन आया ब्यूरो का फोन नंबर 7223062889 है मैंने संपर्क किया सोनम शर्मा नामक महिला से ब्यूरो में बात हुई उसने पूछताछ की और बोली आप हमें 8500/- (आठ हजार पंच सौ रूपये) रजिस्ट्रेशन काउंसलिंग के इस फोन नंबर पर भेजिए 8462839683, हमने जब पैसे भेजा तो पता चला यह उनका हवाला नंबर है जिसके संचालक मनीष वर्मा है निवासी शहडोल मध्यप्रदेश ब्यूरो के सोनम ने एक महिला से परिचय करवाया उनका नाम अंजू यादव निवासी गली नंबर 4 सनी मोहल्ला बिल्हा, बिलासपुर छ.ग. बताया । अंजू यादव विधवा एवं टेलीफोन विभाग से रिटायर्ड है । उन्होने अपना मोबाइल नंबर 7415346155 और खाता नंबर 38462125875 दिया । हमारी बात शुरु हुई लिव इन रिलेशन पर अब 11 जुलाई 2021 को फोन आया मैं आपके पास आ रही हूं भोजन आपके साथ करूंगी, समय सुबह ग्यारह बजे मैं इंतजार करता रहा वह नहीं आई । रात मे दस बजे मुझे फोन आया कि मेरे मामा जी जिन्होंने मुझे पाला पोसा वे जबलपुर में दीदी के पास आए थे उनका हार्ट अटैक आ गया है मैं तुरंत आंई हूं मैं अपनी कार से सीधे जबलपुर अभी आई हूं और आपको बता रही हूं जैसे मामा जी ठीक हो जाएंगे मैं आऊंगी । मामा जी का ऑपरेशन हुआ उसके कथानानुसार एक लाख अस्सी हजार रूपये उसके लगे दवाई वगैरह में बीस हजार लगे । अब मेरे पैसे पूरे समाप्त हो गए, ऐसा उसने कहा । अब रो-रोकर मुझसे उसने पैसा मांगना शुरू किया कभी अस्पताल के लिए पचास हजार, कभी उन्हें इंदौर पहुंचाने के लिए पचीस हजार, फिर उसका फोन पानी में गिर गया तो दस हजार। वह वापस आ रही थी तो नरसिंहपुर में उसने किसी लड़की को ठोकर मार दिया वहां सब लोगों ने उसे घेर लिया शायद पास में अस्पताल था तुरंत लड़की को वहां ले गए, डक्टर ने कहा सिर में चोट लगी है काफी खर्च आएगा अभी आप पच्चीस हजार जमा करा दो फिर उसका रोना शुरू हो गया मैंने पच्चीस हजार भेजा । अब लड़की की मां अड गई उसके लिए दस हजार भेजा। अब वह जबलपुर आ गई बोलने लगी मुझे बिलासपुर जाना बहुत जरूरी है दूसरे दिन से उसको डायरिया उल्टी-दस्त शुरू हो गया दस्त में खून आने लगा है उसकी दीदी ने उसको अस्पताल में भर्ती करवा दिया अब वह फिर पैसा मांग रही थी । अलग-अलग किस्तो मे उक्त महिला के एकाउट नंबर 38462125875 पर दिनांक 5/8/2021 को 2000/-, 9/8/21 को 5000/-, 10/8/21 को 25000/-, 13/08/21 को 5000/- एवं अलग-अलग किस्तो मे 75000/- रूपये केस डिपोजिट एकाउट नंबर 38462125875 पर कराया गया है । इस तरह कुल 120,500/- (एक लाख बीस हजार पांच सौ रूपये) ठगी किया गया है। मामले में प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात फोन नंबर धारक के खिलाफ 420 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है।

error: Content is protected !!
Letest
तालाब किनारे चल रहे जुए के फड़ में पुलिस ने की छापेमारी... मौके से 5 जुआरी गिरफ्तार, कब्जे से नगदी और... कोटा में कांग्रेस का चक्काजाम.... ग्रामीण क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर जताया गया आक्रोश, बिलासपुर : थाना प्रभारियों का तबादला...एसएसपी ने किया फ़ेरबदल, रतनपुर में संजय सिंह राजपूत तो हिर्री ... बिलासपुर:- युक्तियुक्तकरण में हाईकोर्ट आदेश की अवमानना का मामला...डीईओ ने कनिष्ठ लेखा परीक्षक को किय... तखतपुर अंधे कत्ल का खुलासा : 12 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी....पांच आरोपी गिरफ्तार, इसलिए रची थी... ताबड़तोड़ छापेमारी:- जिले के मस्तूरी, बिल्हा, तखतपुर और कोटा ब्लॉक के 23 खाद दुकानों का औचक निरीक्षण, ... सीपत पुलिस ने दो साल से फरार गुंडा बदमाश को किया गिरफ्तार...कई मामले है दर्ज, हाइवे पर ट्रेलर चालक से लूटपाट करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार..कब्जे से मोबाईल और नगदी जब्त, 2 फरार आरोप... तखतपुर :- धार्मिक स्थल पर खौफनाक वारदात, पुजारी की हत्या से गांव में दहशत, एसएसपी पहुंचे मौके पर VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू...