मल्हार

मल्हार मेले में युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला… 3-4 अज्ञात युवको ने दिया घटना को अंजाम, सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए संदेही

उदय सिंह

बिलासपुर – जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत धार्मिक नगरी मल्हार में बीती शाम मेले में 3 -4 अज्ञात युवको ने विवाद के बाद एक युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर फरार हो गए है। जिसके बाद गंभीर रूप से घायल युवक को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसका उपचार चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार मल्हार में इन दिनों मेले का आयोजन किया गया है, जहाँ बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट रही है इसी दौरान मंगलवार की शाम 8 बजे के लगभग मेला चौक निवासी युवक प्रवीण श्रीवास अपने दोस्तों गोलू और रितेश के साथ मेला घूमने गया था, जहाँ अज्ञात 3- 4 युवको से उसका विवाद हो गया, जिसे आस पास मौजूद लोगों के बीच बचाव के बाद शांत कराया गया, जिसके बाद सभी लड़के मेले में अंदर घुस गए।

इसके कुछ देर बाद फिर से उन्ही आरोपी युवको ने घायल युवक प्रवीण श्रीवास को अकेले में घेरकर उसके साथ मारपीट की और किसी धारदार हथियार से उसके पीठ, गर्दन पर जानलेवा हमला कर दिया, घटना के वक्त तेज बारिश होने की वजह से दुकाने बंद हो रही थी, लिहाजा जिसका फायदा उठाकर अज्ञात आरोपी युवक मौके से फरार हो गए, घटना की जानकारी लगते ही घायल प्रवीण के दोस्त मौके पर पहुँचे जिन्होंने परिजनों के साथ पुलिस को जानकारी दी,जिसके बाद मौके पर पहुंची मल्हार पुलिस ने अपने पेट्रोलिंग वाहन में घायल युवक को मस्तूरी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहाँ से उसे रिफर करने पर एक निजी अस्पताल में भर्ती करा उपचार किया जा रहा है। मामले में पीड़ित युवक के चाचा विवेक श्रीवास ने घटना की एफआईआर मल्हार चौकी में दर्ज कराई है, जहाँ पुलिस आईपीसी की धारा 307,34 का अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

मेले में लगातार सक्रिय है अपराधी…

मल्हार मेले में लगातार अपराधी प्रवृत्ति के लोग सक्रिय है, जो छोटे मोटे अपराधों के साथ ही जानलेवा हमला करने से भी पीछे नही हट रहे है, जो अब तक कई लोगों से मारपीट और जानलेवा हमला कर चुके है।

रविवार को भी हुआ था जानलेवा हमला

रविवार को मारपीट में घायल युवक

मल्हार मेले में रविवार को अत्यधिक भीड़ थी जिसका फायदा असामाजिक तत्वों ने उठाया है। मल्हार शराब दुकान के पास मल्हार वार्ड 2 के निवासी कमोद केवर्त पिता काशीराम केवर्त उम्र लगभग 20 वर्ष को 10 से 12 अज्ञात लोगो ने हमला कर दिया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल है और अभी भी हॉस्पिटल में भर्ती है जिसका इलाज चल रहा है।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

मामले में घटना के बाद पुलिस के उच्च अधिकारियों सहित थाना और चौकी की पुलिस लगातार जांच पड़ताल में जुट गई है, जिन्हें सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदेही दिख रहे है, फ़िलहाल एफआईआर के बाद पुलिस सरगर्मी से आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार