
रमेश राजपूत

बिलासपुर – छत्तीसगढ़ बीजेपी की प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने जो छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय मुख्यमंत्री एवम मंत्री मंडल के बारे में जो बयान दिया है इसका संजय सिंह चौहान (महामंत्री शहर कांग्रेस कमेटी बिलासपुर) कड़ी शब्दो मे निंदा करता है। एक महिला एवम सांसद होने के नाते इस तरह की बयान देना आपको सोभा नही देता है आपको यह भी याद रखना होगा की आप जिस कांग्रेस पार्टी की छत्तीसगढ़ सरकार के लिए इस तरह की भद्दी भाषा का प्रयोग कर रही हो आप भी कभी उस पार्टी की सदस्य रह चुकी है ज्ञात हो कि पुरंदेश्वरी 7 मार्च 2014 को कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई है। आपके इस बयान की पूरे शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से कड़े शब्दो मे निंदा करता हु और चेतावनी भी देता हू की भविष्य में अगर इस तरह का कोई भी बयान दुबारा आता है तो हम छत्तीसगढ़ की धरती में आपका काले झंडे ले कर स्वागत करने हेतु खड़े रहेंगे और विधि संगत कार्यवाही कराएंगे।