
रमेश राजपूत

बिलासपुर – बिल्हा पुलिस को मोबाइल लूट की घटना को सुलझाने में सफलता प्राप्त हुई है। इस पूरे मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसके पास से लूटा गया मोबाइल भी जब्त हुआ है। ऐठुलकापा निवासी कविता भारती ने बिल्हा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह साइकिल में सवार होकर बिल्हा से अपने घर वापस आ रही थी तभी शनिचरी बाजार के पास बाइक में एक लड़का आया और वह उसके हाथों से लगभग 7500 रुपये कीमत का मोबाइल लूट कर फरार हो गया। इस पूरे मामले में शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए साइबर सेल की मदद ली गई। इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी सौरभ कौशिक को गिरफ्तार किया है जिसने मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी के पास से लूटा गया मोबाइल और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जब्त किया गया है।