
रमेश राजपूत

बिलासपुर – बिल्हा पुलिस ने मुखबीर की सूचना की दो व्यक्ति एक सफेद रंग के ईको कार क्रमांक सीजी 22 जे 9957 में काफी मात्रा में अवैध रूप से शराब रख कर ग्राम दगौरी से बरतोरी की ओर जा रहे हैं तत्काल टीम गठित कर दगोरी रेल्वे फाटक के पास जाकर नाकाबंदी कर उक्त वाहन को रोका गया जिसमें दो व्यक्ति बैठे मिले वाहन का चालक अपना नाम संतोष घृतलहरे निवासी कोदवा भाटापारा तथा उसके बगल में बैठा व्यक्ति अपना नाम शिवकुमार घृतलहरे निवासी कोदवा भाटापारा का बताया जिनसे पुछताछ करने पर अवैध रूप से शराब गाडी मे रखना स्वीकार किये आरोपी संतोष घृतलहरे के कब्जे से कपडे के दो अलग अलग थैले में रखा देशी मदिरा मसाला जिसमें 100-100 पाव 180 एमएल कांच की सीलबंद शीशी में देशी मदिरा मसाला भरी हुई कुल 36 बल्क लीटर कीमती 22000 रुपए तथा ईको कार क्रमांक सीजी 22 जे 9957 कीमती करीब तीन लाख रूपये तथा आरोपी शिवकुमार के कब्जे से कपडे के एक थैला में रखा 100 पाव 180 एमएल कांच की सीलबंद शीशी में देशी मदिरा मसाला भरी हुई कुल 18 बल्क लीटर कीमती 11000 रुपए को जप्त किया गया है। मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कर कार्रवाई की जा रही है।