बिलासपुर

ट्रक चोरी करने वाले आरोपी को घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ा….ट्रक बरामद

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में ट्रक चोरी के मामले को सुझाने में पुलिस ने सफलता पाई है। सिरगिट्टी पुलिस ने चोरी कि शिकायत के बाद तीन सदस्यीय टीम को जाच के लिए रवाना किया। जिन्होंने एक आरोपी के साथ चोरी हुए ट्रक को बरामद कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों सिरगिट्टी निवासी वीरेंद्र सिंह ने 7 सितंबर की दरमियानी रात तिवारी पेट्रोल पंप के पास रखे उनकी 10 चक्का ट्रक वाहन क्रमांक CG 10 A 9911 को किसी अज्ञात चोर द्वारा कांच तोड़कर किसी मास्टर चाभी से गाड़ी चोरी कर लिया गया है। जिसकी सूचना पर तत्काल जाच शुरू की जिसपर 3 सदस्यीय पुलिस टीम प्रारंभिक साक्ष्य के आधार पर कोरबा रवाना की गई,जहां देर रात हरदीबाजार(कोरबा) रोड में सुनसान जगह पर ट्रक खड़ी मिली।

जहाँ ट्रक के अन्दर तलाशी करने पर कोई भी व्यक्ति नही मिला, तब पुलिस टीम वहां छिपकर इंतजार करने लगी। इस बीच करीब 5 बजे एक व्यक्ति ट्रक के पास आया तथा सावधानी से आसपास देखते हुए ट्रक में बैठने लगा तब पास छिपी पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उस व्यक्ति को पकड़ा लिया। आरोपी ने पूछताछ करने पर अपना नाम अर्जुन कुमार पाटले बताया। जो कि बलौदा का रहने वाला है। जिसने ट्रक चोरी करना काबुल किया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिट्टी फैजुल शाह प्रधान आरक्षक अशोक कश्यप आरक्षक रंजीत खलखो,,मिथलेश सोनी की सराहनीय भूमिका रही।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- गोलबाजार में पुलिस टीम पर हमला...तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, होलिका दहन के दौरान हुआ विवाद.... युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी पर मामला दर्ज, पचपेड़ी:- विवाद कर युवक पर हंसिए से हमला....होली के दौरान हिंसक घटना, जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश,