
भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में ट्रक चोरी के मामले को सुझाने में पुलिस ने सफलता पाई है। सिरगिट्टी पुलिस ने चोरी कि शिकायत के बाद तीन सदस्यीय टीम को जाच के लिए रवाना किया। जिन्होंने एक आरोपी के साथ चोरी हुए ट्रक को बरामद कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों सिरगिट्टी निवासी वीरेंद्र सिंह ने 7 सितंबर की दरमियानी रात तिवारी पेट्रोल पंप के पास रखे उनकी 10 चक्का ट्रक वाहन क्रमांक CG 10 A 9911 को किसी अज्ञात चोर द्वारा कांच तोड़कर किसी मास्टर चाभी से गाड़ी चोरी कर लिया गया है। जिसकी सूचना पर तत्काल जाच शुरू की जिसपर 3 सदस्यीय पुलिस टीम प्रारंभिक साक्ष्य के आधार पर कोरबा रवाना की गई,जहां देर रात हरदीबाजार(कोरबा) रोड में सुनसान जगह पर ट्रक खड़ी मिली।

जहाँ ट्रक के अन्दर तलाशी करने पर कोई भी व्यक्ति नही मिला, तब पुलिस टीम वहां छिपकर इंतजार करने लगी। इस बीच करीब 5 बजे एक व्यक्ति ट्रक के पास आया तथा सावधानी से आसपास देखते हुए ट्रक में बैठने लगा तब पास छिपी पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उस व्यक्ति को पकड़ा लिया। आरोपी ने पूछताछ करने पर अपना नाम अर्जुन कुमार पाटले बताया। जो कि बलौदा का रहने वाला है। जिसने ट्रक चोरी करना काबुल किया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिट्टी फैजुल शाह प्रधान आरक्षक अशोक कश्यप आरक्षक रंजीत खलखो,,मिथलेश सोनी की सराहनीय भूमिका रही।