
रमेश राजपूत

बेमेतरा – दिन दहाड़े खेत से काम कर लौट रही युवती का अपहरण कर दुष्कर्म और फिर हत्या की वारदात सामने आई है, जिसमें घटना की जांच में जुटी पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार भी किया है। मिली जानकारी के अनुसार, खेत में काम करने के बाद युवती के गांव लौटते समय युवकों ने मुंह दबाकर गाड़ी में बैठा लिया, दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी और मामले को छिपाने के लिए दूसरे गांव में लाश को फेंक दिया। मृत युवती को देखने के बाद गांव वालों ने पहचान कर पुलिस को जानकारी दी।

पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए देर रात गांव के दो युवकों भूपेंद्र डहरिया और टिकेन्द्र कोशले को गिरफ्तार किया है। वही दिनदहाड़े हुए इस घटना को लेकर आसपास के गांव में दहशत के साथ लोगों में गुस्सा है, जो अपराधियों के मन मे कानून का डर नही होने की बात कह रहे है।