कोरिया छत्तीसगढ़

चोरी की मोटरसाइकिल में नशीले इंजेक्शन की तस्करी…दो शातिर आरोपी गिरफ्तार

रमेश राजपूत

कोरिया – पुलिस द्वारा अवैध नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए निजात अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने समस्त थाना प्रभारियों को नारकोटिक्स के विरुद्ध कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में थाना मनेंद्रगढ़ टीम को मुखबिर सूचना मिली की दो व्यक्ति बजाज सिटी 100 मोटरसाइकिल में पेंड्रा मरवाही की ओर से मनेंद्रगढ़ आने वाले है जो नशीला इंजेक्शन रखे हुए हैं। उक्त मुखबिर की सूचना पर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह  के निर्देशन पर विधिवत साक्षियों को लेकर फॉरेस्ट बैरियर में घेराबंदी कर संदेही सीटी 100 मोटरसाइकिल में सवार दो व्यक्तियों को रोका गया।

पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम सूरज कुमार पिता भरत कुमार उम्र 26 वर्ष निवासी  इमली गोलाई डोमनापारा थाना मनेंद्रगढ़ जिला कोरिया एवं दीपक बंजारे पिता पिता कृष्ण बंजारे उम्र 27 वर्ष निवासी मिनी बस्ती जरहाभाटा थाना सिविल लाइन जिला बिलासपुर बताया। जिनके पास से एक लाल रंग थैला मिला, थैले के अंदर एक सफेद रंग की पॉलिथीन के अंदर नशीला इंजेक्शन रखा मिला जिसे विधिवत बरामदगी कर गिनती करने पर 50 नग एविल इंजेक्शन प्रत्येक में 10ml,50 नग ब्यूप्रेनारफिन (rexogeesic) प्रत्येक में 2 ml मिला एवं मौके पर औषधि निरीक्षक आलोक मिंज के द्वारा बरामद किए गए इंजेक्शनो को स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 की धारा 22 सी वाणिज्यिक मात्रा से संबंधित होना लेख करने पर एवं आरोपियों द्वारा उक्त नशीले इंजेक्शन के संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही करने तथा आरोपी सूरज द्वारा वाहन के संबंध में बताया गया कि उक्त वाहन का कोई दस्तावेज नहीं है मैंने इसे भैयाथान क्षेत्र से चोरी किया था। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- गोलबाजार में पुलिस टीम पर हमला...तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, होलिका दहन के दौरान हुआ विवाद.... युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी पर मामला दर्ज, पचपेड़ी:- विवाद कर युवक पर हंसिए से हमला....होली के दौरान हिंसक घटना, जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश,