
रमेश राजपूत
बिलासपुर – थाना चकरभाठा क्षेत्र के कडार बाईपास मेन रोड एयरटेल टावर के पास शनिवार दोपहर एक किसान पर तीन अज्ञात युवकों ने हमला कर दिया। घटना में किसान के हाथ में चोट आई है। पुलिस ने मामले में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम बोदरी वार्ड क्रमांक 02 निवासी ईश्वर धूरी, जो खेती-किसानी का कार्य करते हैं, शनिवार 4 अक्टूबर को दोपहर लगभग 1:50 बजे अपने खेत की धान फसल देखने ग्राम नगरौडी खार की ओर जा रहे थे। उसी दौरान कडार बाईपास मेन रोड एयरटेल टावर के पास सामने से बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल में सवार तीन युवक आए, जिनके चेहरे कपड़े से ढंके हुए थे। बताया गया कि युवकों ने ईश्वर धूरी को गालियां दीं और “ठीक से गाड़ी चलाओ” कहते हुए उनमें से एक ने नुकीले हथियार से हमला कर दिया, जिससे उनके दाहिने हाथ की भुजा में चोट लग गई। घटना के बाद तीनों आरोपी रायपुर रोड की ओर फरार हो गए।
घटना की जानकारी प्रार्थी ने अपने परिजनों को दी और थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात मोटरसाइकिल सवार तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 118(1)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ कर दी है।