कोरिया छत्तीसगढ़

जिले भर में 06 लाख रुपये के खोए हुए 50 नग मोबाईल को किया गया रिकवर, लोगो के चेहरों पर लौटी मुस्कान

रमेश राजपूत

कोरिया – जिले में गुम हुए मोबाईल को खोजने का कार्य पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के दिशा-निर्देशन में सायबर सेल द्वारा अभियान चलाकर किया जा रहा है। इसके लिए जिस भी व्यक्ति का मोबाईल गुम होता है उसे अपने निकटतम थाना में उपस्थित होने पर थाना प्रभारी को गुम हुए मोबाईल से संबंधित जानकारी को एक निर्धारित फार्म में भरवाकर आवेदको से आवेदन प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया गया है। थानों में प्राप्त आवेदनों को सायबर सेल को सुपुर्द करने उपरांत सायबर सेल की टीम द्वारा गुम हुए मोबाईल की खोज की जा रही है। इसी तारतम्य में सायबर सेल की टीम द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से खोए हुए मोबाईल कुल 50 नग जुमला कीमती लगभग 6 लाख रूपये का रिकवर किया गया। जिसे आज पुलिस कप्तान द्वारा उनके मालिकों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सुपुर्द किया गया। मोबाईल गुम होने पर उसके मिलने की संभावना नहीं होना मान चुके प्रार्थीगणों को उनका खोए हुए मोबाईल मिलने से उनके चेहरे खुशी से चमक रहे थे और वे पुलिस अधीक्षक को हृदय से धन्यवाद दिये। मोबाईल खोजने में सायबर सेल से प्र.आर. सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, आर. राघवेन्द्र पुरी, प्रिंस राय, पुष्कल सिंन्हा, अरविंद कौल, जुनास एक्का की भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि यह अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा साथ ही उन्होंने आम जनता से अपील की कि यदि कहीं कोई मोबाइल आपको रास्ते पर पड़ा हुआ मिले या कोई व्यक्ति कम कीमत पर बिना रसीद के आपको मोबाइल उपलब्ध करा रहा है तो ऐसा संभव है कि वह मोबाइल चोरी का हो या किसी अपराध हेतु उसका प्रयोग किया गया हो इसके लिए आप इसकी सूचना तुरंत निकटतम थाने में देकर एक सच्चे नागरिक होने का फर्ज अदा करें।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार