
प्रेम सोमवंशी
कोटा – छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन कोटा के नेतृत्वकर्ता राजकुमार कोरी के अगुवाई में आज कोटा विकासखण्ड के समस्त सहायक शिक्षकों ने रैली निकालते हुए धरना स्थल में अपनी गरिमामय उपस्थिति दी, आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय महामंत्री रंजीत बनर्जी व संभाग प्रभारी अश्वनी कुर्रे, जिलाध्यक्ष डी.एल.पटेल, कार्यकारी जिलाध्यक्ष विकास कारवार,
जिला उपाध्यक्ष संतोष गढ़ेवाल एवं समस्त बिलासपुर निर्वाचन टीम प्रमुख रूप से उपस्थित रहे सभी का छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन कोटा के पदाधिकारियों द्वारा जोशीले अंदाज में स्वागत किया गया, साथ ही सहायक शिक्षक फेडरेशन कोटा के नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष मोहन मरावी को प्रमाण पत्र प्रदान कर बधाई दिया गया, आज के सभा स्थल को रंजीत बनर्जी, अश्वनी कुर्रे, विकास कारवार व आनंद तिवारी ने बारी-बारी से संबोधित किया। कार्यक्रम के अंतिम में समस्त सहायक शिक्षकों का राजकुमार कोरी के द्वारा आज की उपस्थिति के लिए समस्त सहायक शिक्षकों का आभार व्यक्त किया गया।