गरियाबंद छत्तीसगढ़

47 नग हीरे के साथ एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे….अवैध हीरा ठिकाने लगाने कर रहा था ग्राहक की तलाश

रमेश राजपूत

गरियाबंद – आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला में हो रहे अवैध रूप से गांजा, हीरा, शराब, वन्य प्राणियों के अवैध तस्करी को रोकने एवं अपने-अपने थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु उमनि/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी. सी. पटेल के मार्गदर्शन व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर बाजी लाल सिंह के पर्यवेक्षण में विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसके परिणाम स्वरूप अवैध तस्करों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। आज गरियाबंद सायबर पुलिस टीम एवं प्रभारी इंदागांव को मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति इंदागांव सब्जी बाजार पर झाड़ के निचे हीरा खनिज पदार्थ ब्रिकी हेतु ग्राहक की तलाश में बैठा है कि सूचना पर तस्दीक पर थाना प्रभारी इंदागांव के द्वारा साइबर पुलिस टीम एवं थाना स्टाफ को घटना स्थल रेड कार्यवाही हेतु रवाना किया गया। मुखबिर के बताए गए हुलिया के आधार पर संदेही व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसे पूछताछ करने एवं तलाशी लेने पर अपना नाम मानसिंह बस्तिया बताया।

जिसके पैंट की जेब में कागज कि पुड़िया में हीरा जैसे चमकिला पत्थर छोटे-छोटे कुल 47 नग कीमती 150000 रू. , नगदी 1600 रू. एवं एक जिओ मोबाइल बरामद हुआ आरोपी से हीरा रखने के संबंध में दस्तावेज पेश करने को कहा गया जो उक्त हीरा रखने एवं बिक्री करने के सम्बन्ध में कोई आवश्यक दस्तावेज पेश नहीं करने पर आरोपी के विरुद्ध धारा 379 भादवि. 4 (21) मानईनिंग एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार न्यायिक हिरासत पर जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक महेश कुमार साहू, ए.एस.आई. देवकुमार वर्मा, प्रधान आरक्षक 489 राधेश्याम सिंह, आरक्षक क. 62 भानुप्रताप, सायबर पुलिस टीम प्रधान आरक्षक मनीष वर्मा, आर.सुशील कुमार, सतीश गिरी,देवेंद्र सोनवानी, कृतेश प्रजापति, गंगाधर सिन्हा, सै. पुरुषोत्तम डाहटे, अशोक कश्यप का सराहनी योगदान रहा।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार